scriptRohit sharma drived car for 200KMP Three traffic challans for over speeding India vs bangladesh world cup 2023 | बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले रोहित शर्मा की भारी लापरवाही, 200 की स्पीड से दौड़ाई कार; कटे 3 चालान | Patrika News

बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले रोहित शर्मा की भारी लापरवाही, 200 की स्पीड से दौड़ाई कार; कटे 3 चालान

locationनई दिल्लीPublished: Oct 18, 2023 11:22:30 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे का रूट लेते हुए रोहित ने अपनी कार लेम्बोर्गिनी उरूस को 200 किमी प्रति घंटे से ज़्यादा की रफ्तार से भगाया। जिससे उनकी कार के 1-2 नहीं बल्कि 3 चालान कट गए। तेज रफ्तार कार और नियमों को तोड़ने के चलते रोहित शर्मा के कार की नंबर प्लेट पर तीन बार ऑनलाइन ट्रैफिक चालान किए गए।

rohit_over_speeding.png

Rohit sharma over speeding challans: वर्ल्ड कप 2023 का अगला मुक़ाबला कल यानि 19 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसके चलते वे मुश्किल में फंसे नजर आ रहे हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.