महान बल्लेबाज Sachin Tendulkar जैक कैलिस की टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में नजर आ रहे हैं। सचिन तेंदुलकर का साथ निभाने के लिए जैक कैलिस ने वेस्टइंडीज के लीजेंड ब्रायन लारा को चुना है। रिकी पोंटिंग ऑलटाइम इलेवन में नंबर 3 पर नजर आ रहे हैं। जैक कैलिस की ऑलटाइम इलेवन में नंबर 4 पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम आता है।
वहीं बतौर फिनिशर जैक कैलिस ने अपनी टीम में 3 महान खिलाड़ियों का चुनाव किया है। एबी डी विलियर्स, एम एस धोनी और एंड्रयू फ्लिंटॉफ उनकी टीम में 5,6,7 पर नजर आ रहे हैं। वहीं जैक कैलिस की टीम में 3 तेज गेंदबाज और 1 स्पिनर शामिल है। टीम इंडिया का कोई भी गेंदबाज जैक कैलिस की ऑलटाइम इलेवन में जगह बनाने में कामयाब ना हो सका है।

Jacques Kallis All Time XI: ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज), सचिन तेंदुलकर (भारत), रिकी पॉटिंग (ऑस्ट्रेलिया), विराट कोहली (भारत), एबी डी विलियर्स, एम एस धोनी (विकेटकीपर), एंड्रयू फ्लिंटॉफ (इंग्लैंड), शॉन पॉलक (साउथ अफ्रीका), शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया), वसीम अकरम (पाकिस्तान), वकार यूनिस (पाकिस्तान)।
यह भी पढ़ें
शोएब अख्तर ने चुनी ऑलटाइम XI

Jacques Kallis All Time XI: ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज), सचिन तेंदुलकर (भारत), रिकी पॉटिंग (ऑस्ट्रेलिया), विराट कोहली (भारत), एबी डी विलियर्स, एम एस धोनी (विकेटकीपर), एंड्रयू फ्लिंटॉफ (इंग्लैंड), शॉन पॉलक (साउथ अफ्रीका), शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया), वसीम अकरम (पाकिस्तान), वकार यूनिस (पाकिस्तान)।
यह भी पढ़ें