18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऋषभ से पहले इन 11 बल्लेबाजों ने सिक्सर के साथ खोला है टेस्ट रनों का खाता, देखें पूरी LIST

टेस्ट क्रिकेट में रनों का खाता सिक्स से खोलना कोई आसान बात नहीं होती। अबतक मात्र 12 बल्लेबाज ही ऐसा कर सके है।

2 min read
Google source verification
ind vs eng

ऋषभ से पहले इन 11 बल्लेबाजों ने सिक्सर के साथ खोला है टेस्ट रनों का खाता, देखें पूरी LIST

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच इस नॉटिंघम में खेला जा रहा है। जहां दूसरे दिन के खेल में भारत की पहली पारी प्रगति पर है। इस टेस्ट के पहले दिन भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। ऋषभ का ये टेस्ट करियर का पहला मैच था। इस मैच में उन्होंने अपना पहला रन गेंद को हवाई मार्ग से सीमापार पहुंचाते हुए लिया। वे ऐसा करने वाले भारत के पहले और दुनिया के 12वें बल्लेबाज बने।

बांग्लादेश के चार बल्लेबाज-
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सिक्सर के साथ टेस्ट रनों का खाता खोलने वाले दुनिया के 12 बल्लेबाजों में चार बल्लेबाज अकेले बांग्लादेश के हैं। जबकि आपको पता है कि टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश को कितनी अहमियत दी जाती है। क्रिकेट की दुनिया में सबसे पहली बार यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया के एरिक फ्रीमैन ने किया था, जिन्होंने 19 जनवरी 1968 को ब्रिसबेन में भारत के महान ऑफ स्पिनर ईरापल्ली प्रसन्ना की गेंद पर सिक्सर लगाकर अपना खाता खोला था। फ्रीमैन के करियर की यह दूसरी गेंद थी।

माइक क्रेग का अनोखा रिकॉर्ड-
दुनिया के भले ही 12 बल्लेबाजों ने सिक्स के साथ टेस्ट करियर में रनों का आागाज किया हो, लेकिन इन 12 बल्लेबाजों में से जो काम न्यूजीलैंड के माइक क्रेग ने किया था, वो कोई अन्य बल्लेबाज नहीं कर पाया है। क्रेग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन की पिच पर 8 जनवरी, 2014 को अपने टेस्ट करियर की पहली ही गेंद पर सिक्सर लगाकर खाता खोल दिया था।

देखें पूरी LIST-
1. एरिक फ्रीमैन (ऑस्ट्रेलिया), दूसरी गेंद पर, 1968 में

2. सी. बेस्ट (वेस्टइंडीज), तीसरी गेंद पर, 1986 में

3. कीथ डाबेंग्वा (जिम्बाब्वे), 16वीं गेंद पर, 2005 में

4. डेल रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज), चौथी गेंद पर, 2009 में

5. सैफुल इस्लाम (बांग्लादेश), 7वीं गेंद पर, 2010 में

6. जहुरुल इस्लाम (बांग्लादेश), 12वीं गेंद पर, 2010 में

7. अल अमीन हुसैन (बांग्लादेश), चौथी गेंद पर, 2014 में

8. मार्क क्रेग (न्यूजीलैंड), पहली गेंद पर, 2014 में

9. धनंजय डी सिल्वा (श्रीलंका), 5वीं गेंद पर, 2016 में

10. कमरुल इस्लाम रब्बी (बांग्लादेश), 20वीं गेंद पर, 2016 में

11. सुनील अंबरीस (वेस्टइंडीज), चौथी गेंद पर, 2017 में

12. ऋषभ पंत (भारत), दूसरी गेंद पर, 2018 में


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग