27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करोड़ों लोगों के फेवरेट हैं कोहली, यहां जानें उनकी फेवरेट लिस्ट

कोहली की फेवरेट लिस्ट। अनुष्का नहीं ये अभिनेत्री हैं कोहली को फेवरेट हीरोइन।

3 min read
Google source verification
virat kohli

विराट कोहली आज करोड़ो लोगों के फेवरेट हैं। कोहली की दिवानगी न केवल भारत में है बल्कि उनकी प्रसिद्धि देश की सीमा से परे पूरी दुनिया है। कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम भी दिनों-दिन तरक्की कर रही है। आईसीसी वन डे में नंबर वन की पोजीशन पर काबिज कोहली कल अपना 29वां जन्मदिन मनाने वाले है। कोहली के बर्थ डे की पूर्व संध्या पर पेश है करोड़ो लोगों के फेवरेट कोहली की फेवरेट लिस्ट...

virat kohli

फेवरेट कार: कारों के प्रति कोहली की दिवानगी जग जाहिर है। कोहली के कार कलेक्शन में कई मंहगी कारें है। लेकिन इसमें सबसे ज्यादा कोहली को ऑडी एस 6 से प्यार है। इस कार में 4 लीटर टीएफएसआई पेट्रोल इंजन दिया गया है जो इसे महज 5 माइक्रोसैकेण्ड में 100 kmph की रफ़्तार पर पहुँच देता है।

virat kohli

फेवरेट सिंगर: विराट कोहली के फेवरेट सिंगर अरिजीत सिंह हैं। हाल ही में कोहली ने ट्वीट पर एक फोटो साझा करते हुए इसकी जानकारी दी थी।

virat kohli

फेवरेट बुक: परमहंस योगानंद की जीवनी योगी की आत्माकथा योगी की फेवरेट बुक है। कोहली को जब भी समय मिलता है, तब वो इसे पढ़ते हैं।

japani food

फेवरेट खाना: कोहली खाना-पीना के शौकीन है। खाने में कोहली को सबसे ज्यादा जैपनीस पसंद है। विराट जापानी फूड इस कदर पसंद है कि वो इसे कभी भी खा सकते हैं।

aish and  joli

फेवरेट हीरोइन: आज कोहली भले ही बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के प्यार में हो, मगर वो उनकी फेवरेट हीरोइन नहीं है। कोहली की फेवरेट हीरोइन एजोंलिना जोली और ऐश्वया राय है।

punjabi music

फेवरेट गाना: यूं तो कोहली राजधानी दिल्ली के रहने वाले है, लेकिन उन्हें पंजाबी गीत-संगीत से खासा लगाव है। इसके साथ ही कोहली सूफी को भी खूब पसंद करते है। ऐसे में कोहली सूफी और पंजाबी का मिक्स सुनना काफी पसंद करते है।

3 idots

फेवरेट फिल्म: अपने बिजी शेड्यूल के कारण फिल्म तो कम ही देख पाते है मगर इसके बावजूद भी कोहली ने जो फिल्में देखी है, उनमें उन्हें जो जीता वो सिंकदर और थ्री इडियट सबसे ज्यादा पसंद है।

aamir khan

फेवरेट हीरो: मिस्टर परफेक्टनिक्स के नाम से मशहूर आमिर खान कोहली के फेवरेट हीरो है।

history

फेवरेट सब्जेक्ट: जब कोहली अपने स्टूडेंट लाइफ में थें तब उनका फेवरेट सब्जेक्ट हिस्ट्री हुआ करता था। कोहली पुरानी बातों को जानने में काफी दिलचस्पी लेते थे। इसके अलावा कोहली के लिए सबसे भारी सब्जेक्ट मैथ था। गणित के फार्मुले कोहली को बहुत तंग किया करते थे। एक बार कोहली को मैथ में 100 अंकों की परीक्षा में मात्र 3 अंक भी मिला था।

samurie warrior

फेवरेट टैटू: कोहली को टैटू से खासा लगाव है। तभी तो वो अपने शरीर पर कई सारे टैटू बनवा रखे है। लेकिन इन सब के बाद भी कोहली को समुराई योद्धा के टैटू खासे प्यारे लगते है।

alone walk

फेवरेट काम: कोहली का फेवरेट काम अकेले टहलना है वो भी बिना किसी को बताए। शर्त यह है कि कोहली को देखने और पहचानने वाला कोई ना हो।