3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत से मिली करारी मात के बाद पाकिस्तान ने खोया इस खूबसूरत फैन को, अब इंडिया की दीवानी है ये लड़की

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में पाकिस्तान की जर्सी पहने वो मिस्ट्री गर्ल भारत और बांग्लादेश मैच भी देखी गई है । और एक बार फिर से सोशल मीडिया में उसकी फोटो वायरल हो गई है इस बार नई चीज यह थी की उसने पाकिस्तानी जर्सी नहीं पहन रखी थी ।

2 min read
Google source verification
Want To Know Who This Mystery Girl From ind vs pak Match Is? We Found

भारत से मिली करारी मात के बाद पाकिस्तान ने खोया इस खूबसूरत फैन को, अब इंडिया की दीवानी है ये लड़की

नई दिल्ली । पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया एशिया कप 2018 में भारत का पहला बड़ा मैच टीम इंडिया ने बड़ी आसानी से जीत लिया था। इस मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने भारत के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा था । जिसे भारतीय टीम को हासिल करने के लिए ज्यादा परिश्रम नहीं करना पड़ा।आपको हमने बताया था इस मैच में एक "मिस्ट्री गर्ल" को देखा गया था जिसने पाकिस्तानी जर्सी पहन रखी थी। उस लड़की पर लगातार कैमरा पॉइंट किया जा रहा था। जिसके बाद रातो रात वो लड़की सोशल मीडिया पर छा गई थी । भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में पाकिस्तान की जर्सी पहने वो मिस्ट्री गर्ल भारत और बांग्लादेश मैच भी देखी गई है । और एक बार फिर से सोशल मीडिया में उसकी फोटो वायरल हो गई है इस बार नई चीज यह थी की उसने पाकिस्तानी जर्सी नहीं पहन रखी थी ।

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में पहली बार दिखी थी -
ग्रुप स्टेज में जीस मैच पर सारी दुनिया की नजरें गड़ी थी उम्मीद थी इस एशिया कप में यह पहला मुकाबला होगा जिसमें दोनों टीमें 50 ओवर खेल पाएंगी । लेकिन यह मैच भारत बड़ी आसानी से जीत लिया । भारत ने यह मैच आठ विकेट के बड़े अंतर से जीता।वैसे भारत ने तो सिर्फ पाकिस्तान को हराकर मैच पर कब्जा किया, लेकिन इस मैच में एक "मिस्ट्री गर्ल" ने भारतीय क्रिकेट फैंस के दिल, दिमाग, किडनी और गुर्दे सब पर अपना हक जमा लिया है। ऐसा हम नहीं कह रहे ऐसा कहना है एक भारतीय क्रिकेट प्रशंसक का जिसने कल के मैच में एक "मिस्ट्री गर्ल" को अपने दिल के साथ ऊपर लिखा सब कुछ दे दिया था।

फिर से छा गई "मिस्ट्री गर्ल"-
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए हाई वोल्टेज मैच से ज्यादा लोगों को उस लड़की में इंट्रेस्ट था।आज जब उस महिला क्रिकेट फैन को भारत और बांग्लादेश के मैच में बिना पाकिस्तानी जर्सी के देखा गया।तो यह बात उठने लगी की पाक्सितान को मिली हार के बाद इस खूबसूरत बाला का पाकिस्तान से भरोसा उठ गया है।और इसलिए पाकिस्तान और अफगानिस्तान का मैच छोड़ कर वो भारत और बांग्लादेश के मुकाबले को एन्जॉय कर रही थी । इस बार एक बार फिर से कैमरामैन ने इस "मिस्ट्री गर्ल" पर कैमरा पॉइंट किया और वो फिर से सोशल मीडिया पर छा गई है ।