नई दिल्लीPublished: Jan 27, 2023 10:52:01 pm
Siddharth Rai
IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने पहले टी20 में भारत को 21 रन से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 176 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन ही बना सकी। भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 47 रन और वॉशिंगटन सुंदर ने 50 रन की पारी खेली। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
India vs New Zealand 1st T20: वनडे सीरीज में 3-0 से मिली हार के बाद न्यूज़ीलैंड ने शानदार वापसी करते हुए तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत को 21 रन से हरा दिया। रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेले गए इस मुक़ाबले में भारत ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर के तूफानी अर्धशतक के बावजूद नहीं जीत पाया। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।