scriptरिहा होंगे जेसिका लाल व तंदूर हत्याकांड जैसे अपराधों में शामिल 20 दुष्कर्मी समेत 155 बड़े अपराधी, ये है सूची | Jessica Lal and Tandoor case criminal ready to release from Tihar jail | Patrika News
क्राइम

रिहा होंगे जेसिका लाल व तंदूर हत्याकांड जैसे अपराधों में शामिल 20 दुष्कर्मी समेत 155 बड़े अपराधी, ये है सूची

देश के चर्चित और दुष्कर्म के केस में सजा काट रहे खूंखार अपरााधियों को तिहाड़ जेल से रिहा करने की तैयारी चल रही है।

नई दिल्लीJul 03, 2018 / 03:10 pm

Mohit sharma

Tihar jail

रिहा होंगे जेसिका लाल व तंदूर हत्याकांड जैसे अपराधों में शामलि 20 दुष्कर्मी समेत 155 बड़े अपराधी, ये है सूची

नई दिल्ली। एक ओर जहां मंदसौर, सतना और अब हरियाणा में बच्चियों से रेप की घटनाओं से देश में घमासान मचा है, वहीं दुष्कर्म के केस में सजा काट रहे खूंखार अपराधियों को तिहाड़ जेल से रिहा करने की तैयारी चल रही है। इनमें से एक ने राष्ट्रपति का स्क्यिोरिटी रहने के दौरान बुद्धा जयंती पार्क में एक युवती का दुष्कर्म किया था।

पीएम मोदी का महागठबंधन पर हमला, विपक्ष के पास ‘मोदी हटाओ’ के अलावा कोई एजेंडा नहीं

जबकि दूसरा अपराधी चर्चित तंदूर हत्याकांड में शामिल सुशील शर्मा और जेसिका लाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी मनु शर्मा है। इसके साथ ही देवेंद्र पाल सिंह भुल्लर को भी रिहा करने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि देवेंद्र 1993 के दिल्ली बम ब्लास्ट मामले का दोषी है।

जज ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार, ‘कोर्ट के स्टेनो से मेरी पत्नी के अवैध संबंध’

20 रेपिस्ट समेत 155 कैदी

बता दें कि तिहाड़ जेल से 20 रेपिस्ट समेत 155 कैदियों को रिहा किया जा रहा है। जेल से जिन दुष्कर्मियों को छोड़ने की तैयारी चल रही है, उनमे 16 कैदी तो ऐसे हैं जिन्होंने नाबालिग लड़कियों को अपना निशाना बनाया है। यही नहीं इनमें से 9 लोगों ने दुष्कर्म के बाद नाबालिग पीड़िताओं की निर्मम हत्या कर डाली। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तिहाड़ जेल प्रशासन ने कैदियों की जो लिस्ट बनाई है, उसमें पांच पाकिस्तानी आतंकियों को भी शामिल किया गया है। यह लिस्ट अब सेंटेंस रिव्यू बोर्ड को भेजी जाएगी।

बुराड़ी कांड: 11 पाइपों से जुड़ा 11 मौतों का कनेक्शन? घटना के पीछे अंधविश्वास की थ्योरी


जेल प्रशासन के अनुसार नियमानुसार अगर एक कैदी उम्र कैद की सजा के दौरान 14 साल की जेल काट चुका हो या तीन साल तक उसका आचरण अच्छा रहा हो तो उसकी रिहाई के लिए उसका नाम रिव्यू बोर्ड भेजा जाता है। जिसके बाद उनके रिहा करने संबंधी आगे की कार्यवाही की जाती हैं

Home / Crime / रिहा होंगे जेसिका लाल व तंदूर हत्याकांड जैसे अपराधों में शामिल 20 दुष्कर्मी समेत 155 बड़े अपराधी, ये है सूची

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो