9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में मार गिराए 2 आतंकी

पुलवामा में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ अवंतीपोरा मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो आतंकियों को मार गिराया आतंकियों के पास से भारती मात्रा में असलाह बरामद किया है

3 min read
Google source verification
pulwama

कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में मार गिराए 2 आतंकी

नई दिल्ली।जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की खबर मिली है। यहां अवंतीपोरा के ग्राव-बंदिना गांव में हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो आतंकियों को मार गिराया है। पुलिस ने आतंकियों के पास से भारती मात्रा में असलाह बरामद किया है। मुठभेड़ स्थल पर अभी गोलीबारी जारी है।

यह खबर भी पढ़ें— तीन तलाक के बिल पर भाजपा का समर्थन नहीं करेगी JDU, कांग्रेस करेगी पुरजोर विरोध

यह खबर भी पढ़ें— उत्तर भारत में भीषण गर्मी से राहत के आसार, वायु तूफान से मानसून में होगी देरी

आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर शुरू की गोलीबारी

खुफिया सूचना के आधार सुरक्षाबलों की ओर से 55 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और पुलवामा पुलिस का संयुक्त अभियान चलाया गया। इस दौरान कार्रवाई करते हुए जब सुरक्षाकर्मियों ने अवंतीपोरा के ग्राव-बंदिना गांव में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया, तो वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।

बिहार: मुजफ्फरपुर में आरजेडी के दो नेताओं को गोली मारी, दोनों की हालत नाजुक

यह खबर भी पढ़ें— 'वायु' चक्रवात: अशांत समुद्र में हलचल, 20 फीट ऊंची उठ रहीं लहरें, देखें वीडियो






































मुठभेड़ में आतंकी ढेर
क्रमांक वर्ष आतंकी ढेर
12015108
22016150
32017213
42018257
5201931 मई तक 100 आतंकवादी

यह खबर भी पढ़ें— दिल्ली: DMRC ने भेजा मेट्रो में महिलाओं के मुफ्त सफर का प्रस्ताव, सरकार से मांगा 8 माह का समय

यह खबर भी पढ़ें— मोंटी चड्ढा IGI एयरपोर्ट से गिरफ्तार, फ्लैट बायर्स से 100 करोड़ के फ्रॉड का आरोप

अनंतनाग में पांच जवान शहीद

आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार को आतंकियों ने अनंतनाग में सीआरपीएफ की टीम पर हमला किया था। यह हमला अनंतनाग में बस स्टैंड के पास किया था। हमले में पांच जवान शहीद गए थे, जबकि तीन जवान घायल हो गए थे।

यह खबर भी पढ़ें— गुजरात तट को छू कर निकलेगा ‘वायु’ चक्रवात, सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए 2 लाख लोग

यह खबर भी पढ़ें— 'वायु' चक्रवात से मानसून पर मंडराए संकट के बादल, उत्तर भारत में संकट के आसार

































जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाएं
क्रमांक वर्ष घटनाएं
12015208
22016322
32017342
42018614

यह खबर भी पढ़ें— अमित शाह के एक्शन ISI में हड़कंप, कश्मीर में तैयार किया नया अलगाववादी ग्रुप

यह खबर भी पढ़ें— कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों ने मार गिराया खूंखार आतंकी, स्कूल और इंटरनेट सेवाएं बंद

2018 में 1,629 बार सीजफायर का उल्लंघन

1,170 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन वहीं, पाकिस्तान की ओर से 6 जून तक सीमा पर 1,170 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। जबकि 2018 में 1,629 बार पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया था।