
नई दिल्ली। उत्तराखंड के अल्मोड़ा से शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के दौरान एक जूनियर खिलाड़ी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। कोलकाता की रहने वाली इस जूनियर खिलाड़ी ने घर वापसी के बार अपने परिवारवालों को घटना की जानकारी दी। पीड़िता की शिकायत पर कोलकाता पुलिस ने पॉक्सो कानून के तहत जीरो एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आपको बता दें कि यह घटना सितंबर महीने की बताई जा रही है।
घटना का खुलासा तब हुआ जब बुधवार को कोलकाता पुलिस इस मामले की छानबीन करने अल्मोड़ा पहुंची। पीड़िता का आरोप है कि टूर्नामेंट के दौरान कोलकाता के ही एक सीनियर बैडमिंटन खिलाड़ी ने उसके साथ रेप किया। मामला फिलहाल अल्मोड़ा के महिला थाना को ट्रांसफर कर दिया गया है। सूत्रों की माने तो कोलकाता पुलिस बुधवार को टीम ने अल्मोड़ा पहुंचकर कोर्ट में फाइल पेश की है।
वहीं, टूर्नामेंट के दौरान जूनियर खिलाड़ी के साथ हुई इस शर्मनाक घटना से उत्तराखंड पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। हालांकि अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
Updated on:
19 Dec 2019 11:47 am
Published on:
19 Dec 2019 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
