scriptटेरर फंडिंग केस: दिल्ली से श्रीनगर तक एनआईए ने एनजीओ में छापेमारी | Terror funding case: NIA raids NGOs from Delhi to Srinagar | Patrika News

टेरर फंडिंग केस: दिल्ली से श्रीनगर तक एनआईए ने एनजीओ में छापेमारी

Published: Oct 29, 2020 10:12:32 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

आज एनआईए ने टेरर फंडिंग मामले में एनजीओ के नाम सामने आने से 9 जगहों पर छापेमारी की
एनआईए की कार्रवाई बुधवार से लगातार जारी, जानकारी कई और नाम आ सकते हैं सामने

Terror funding case: NIA raids NGOs from Delhi to Srinagar

Terror funding case: NIA raids NGOs from Delhi to Srinagar

नई दिल्ली। टेरर फंडिंग मामले में एनजीओ पर आरोप लगने के बाद एनआईए और ज्यादा सख्त हो गई है। टीम ने दिल्ली से श्रीनगर तक 9 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवार्ठ की शुरू कर दी है। बुधवार को भी एनआईए की टीम की ओर से 10 इलाकों में छापेमारी की थी। जानकारी के अनुसार एनआईए की ओर से एनजीओ पर आईपीसी की धारा 124ए यानी राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज किया है। वहीं एनआईए ने यूएपीए कानून की धारा 17, 18, 22ए, 22सी, 38, 39 और 40 लगाई है।

https://twitter.com/hashtag/UPDATE?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

जानकारी के अनुसार एनआईए ने बुधवार को जिन एनजीओ पर छापेमारी की उसमें यूरोप और पाकिस्तान की ओर से फंडिंग की गई है। जानकारी के अनुसार 26/11 के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के एनजीओ फलाह ए इंसानियत के जरिए जम्मू कश्मीर में आए रुपयों से स्थानीय लोगों ने देश के कई शहरों में प्रॉपर्टीज भी खरीदीं। अब इन लोगों से एनआईए पूछताछ करेगी। एनआईए की ओर से बुधवार को जम्मू कश्मीर और बेंगलुरु में 10 जगहों पर एनजीओ के जरिए टेरर फंडिंग के मामले में बड़ा क्रैकडाउन किया था। जिन एनजीओ पर कल छापेमारी हुई थी, वह जेकेसीसीएस, एपीडीपीके, अथरोट और जीके ट्रस्ट शामिल हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो