11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

PM Awas Yojana: 1174 आवेदनों में से 203 हितग्राहियों का PM आवास पास, जल्द मिलेगी राशि..

PM Awas Yojana 2.0: धमतरी शहर में प्रधानमंत्री आवास 2.0 योजना के तहत छुटे हुए हितग्राहियों को लाभ दिलाने के लिए सर्वे कराया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
PM Awas Yojana: 1174 आवेदनों में से 203 हितग्राहियों का पीएम आवास पास, जल्द मिलेगी राशि..

PM Awas Yojana: 1174 आवेदनों में से 203 हितग्राहियों का पीएम आवास पास, जल्द मिलेगी राशि..

PM Awas Yojana: छत्तीसगढ़ के धमतरी शहर में प्रधानमंत्री आवास 2.0 योजना के तहत छुटे हुए हितग्राहियों को लाभ दिलाने के लिए सर्वे कराया गया। इस दौरान निगम प्रशासन को कुल 1174 आवेदन प्राप्त हुए। इमसें से ऑफ़लाइन से 698 आवेदन प्राप्त हुए हैं। ऑनलाइन पोर्टल में अपलोड करने के बाद 203 अपार्टमेंट को इंटरफ़ेस मिला है।

यह भी पढ़ें: PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना की लॉटरी 11 को.. हितग्राही को मकान किया जाएगा चयन

PM Awas Yojana 2.0: हितग्राहियों को इंतजार

वहीं 272 मकानों का डीपीआर बनाकर शासन को और भेजा जा रहा है। जिनके पास पट्टा नहीं है, ऐसे 400 हितग्राहियों ने भी आवेदन किया है। अन्य पात्रता भंडार वाले हितग्राहियों से भी निगम में आवेदन मांगा जा रहा है। निगम के अधिकारियों ने बताया कि शहरी आवास 2.0 में आवास निर्माण के लिए तीन कैटेगरी में स्कील लागू है।

इसमें 3 से 6 लाख तक वार्षिक आय, 3 से 6 लाख तक वार्षिक आय, डीएमसी और 6 से 9 लाख वार्षिक आय वाले लोगों को एमआईजी की स्कीम का लाभ मिलेगा। 3 लाख रूपए वार्षिक आय वाले स्कीम के लिए आवेदक के पास स्वयं की भूमि होना आवश्यक है।

3 लाख से कम का आय प्रमाण पत्र जरूरी

इसमें मकान निर्माण के लिए 2 लाख 5 हजार 850 प्रति व्यक्ति का अनुदान दिया जाएगा। शेष 3 से 6 लाख और 6 से 9 लाख वाले स्कॉच में आईएसएसएस के तहत बैंक से लोन मिलेगा। शासन की ओर से संबंधित ज्वालामुखी को 1.80 लाख रूपए का अनुदान मिलेगा।

धमतरी नगर निगम महापौर रामू रोहरा ने कहा शहरी प्रधानमंत्री आवास 2.0 योजना के अंतर्गत कुल 1174 आवेदन मिले हैं। 203 आवास निर्माण के लिए स्वीकृति मिली है। पात्रता रखने वाले हितग्राहियों को पीएम आवास का लाभ दिलाने प्रयास कर रहे हैं। जानें पूरी