7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Thagi News: रोजगार दिलाने के नाम पर 3.55 लाख रुपए की ठगी, 3 लोगों ने मिलकर बनाया ये प्लान फिर…. गिरफ्तार

Dhamtari News: धमतरी पुलिस ने रोजगार दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

2 min read
Google source verification
CG Thagi News

CG Thagi News: धमतरी पुलिस ने रोजगार दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इन आरोपियों ने साबुन, पापड़ और दोना-पत्तल के काम के लिए मशीन दिलाने का झांसा देकर महिलाओं से कुल 3,55,000 रुपए की ठगी की थी।

दोना- पत्तल का काम व मशीन दिलाने के नाम पर रु 3.55 लाख की ठगी करने वाले आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आवेदिका महिला समूह रामपुर वार्ड धमतरी द्वारा 14 अप्रैल से 30 अप्रैल 2014 तक तक आरोपी रूखमणी साहू एवं मितान सेवा समिति को रोजगार दिलाने के लिए साबुन, पापड़, दोना पत्तल का काम व दोना पत्तल मशीन दिलाने के लिए 3.55 लाख रुपए दिया गया था। रिपोर्ट पर धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया गया था।

विवेचना के दौरान आवेदिका एवं महिला समूह की महिलाओं एवं अन्य महिलाओं का कथन लिया गया। आरोपियों द्वारा मितान सेवा समिति के दिये रसीद एवं चेक को जब्त किया गया है। आरोपिया रूखमणी साहू पति पुरुषोत्तम साहू उम्र 40 वर्ष साकिन बनियापारा धमतरी को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका था। अन्य आरोपीगण के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर बुधवार को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

यह भी पढ़े: CG Fraud News: लोन दिलाकर 200 महिलाओं से ठगी, इस तरह जाल में फंसाकर 46 लाख ले उड़े दंपती

गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई

प्राथमिक आरोपी रूखमणी साहू, पति पुरुषोत्तम साहू (उम्र 40 वर्ष), निवासी बनियापारा धमतरी, को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। अब, जांच में जुटाए गए सबूतों के आधार पर तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

1. आशा वैद्य, पति स्व. डॉ. बेनीमाधव वैद्य, उम्र 56 वर्ष, निवासी सुपेला मार्केट हार्डवेयर लाइन, भिलाई थाना सुपेला, जिला दुर्ग।
2. तापस चटर्जी, पिता स्व. तारकनाथ चटर्जी, उम्र 63 वर्ष, निवासी सुभाष नगर, नंदनी रोड पॉवर हाउस, भिलाई थाना छावनी, जिला दुर्ग।
3. राजेश सिंह, पिता श्रीराम जनम सिंह, उम्र 52 वर्ष, निवासी साईं नगर उरला, थाना मोहन नगर, जिला दुर्ग।
इन तीनों आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत मिलने पर उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।