9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Bhojshala Survey : भोजशाला में सर्वे का तीसरा दिन, ASI जांच के बीच मुस्लिम पक्ष ने रख दी बड़ी डिमांड

मुस्लिम पक्ष ने मांग की है कि पहले दिन उनकी गैर मौजूदगी में किए गए सर्वे कार्य को शून्य किया जाए।

2 min read
Google source verification
Bhojshala Survey 3rd day

Bhojshala Survey : भोजशाला में सर्वे का तीसरा दिन, ASI जांच के बीच मुस्लिम पक्ष ने रख दी बड़ी डिमांड

मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित भोजशाला वर्सेज कमाल मौला मस्जिद में आज आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) की टीम द्वारा शुरु किए गए सर्वेक्षण का तीसरा दिन है। पुरातत्व विभाग की टीम रविवार सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर अपने साथ तकनीकी उपकरण लेकर जांच क्षेत्र पहुंची। इस दौरान उनके साथ याचिकाकर्ता आशीष गोयल, भोजशाला मुक्ति संगठन के संयोजक गोपाल शर्मा और मुस्लिम पक्ष से अब्दुल समद मौजूद रहे।


इस दौरान जांच शुरु किए जाने से पहले मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा है कि पहले दिन के सर्वे को शून्य घोषित करने के लिए ASI को मेल किया है। कई आपत्तियां समाज की ओर से ASI को मेल की है और मौखिक तौर पर भी बताई हैं। मैं डायरी पेन लेकर आया था। आपत्तियां लिखित में देना चाहता था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसलिए उन्होंने आपत्तियों को मेल के माध्यम से भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- जीजा के घर में साले की लाश, बाथरूम में फांसी पर लटका मिला शव, आत्महत्या या हत्या ?

आपत्ती ये है कि 2003 के बाद जो भी चीजें अंदर गई हैं उन्हें तो कम से कम सर्वे में शामिल न किया जाए। जो चीज दिख रही हैं उनको दर्ज करें ना कि यहां कुछ और देखें। उन्होंने कहा कि, हम सर्वे के खिलाफ नहीं, बल्कि हम नए सर्वे के खिलाफ हैं। जो नई चीज दाखिल की गई और उसी को सर्वे में दर्ज किया जा रहा है हमारी उस पर आपत्ति है। उन्होंने तीन टीम बनाई है और तीन अलग-अलग स्थान पर काम कर रहे हैं। हमारी उसमें भी आपत्ति है। क्योंकि मैं अकेला व्यक्ति अंदर हूं। ASI एक टीम बनाकर एक जगह काम करें। मैं एक वक्त में 3 जगहों पर कैसे रह पाऊंगा। पहले दिन के सर्वे को शून्य करने के लिए मेल के जरिए आपत्ति दर्ज की है। अगर ऐसा नहीं किया गया तो हमें फिर हाईकोर्ट जाना होगा।

यह भी पढ़ें- सागर में निर्माणाधीन छत गिरने से 6 मजदूर दबे, देर रात तक चले रेस्क्यू में 1 शव मिला, 5 घायल

शनिवार को सर्वे के दूसरे दिन भोजशाला परिसर के अंदर और बाहर कार्बन डेटिंग से जांच हुई। वहीं बाहर की ओर खुदाई भी हुई। साथ ही कार्बन डेटिंग के जरिए भोजशाला के पिलर और नीव भी जांचे गए। फिलहाल, टीम भोजशाला के पत्थरों की उम्र जांचने का काम कर रही है।