5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Karj Mukti Sawan Upay: कर्ज से नहीं मिल रहा छुटकारा तो करें सावन के उपाय, शिवजी की कृपा से बन जाएंगे रंक से राजा

Karj Mukti Sawan Upay: यदि आप लंबे समय से कर्ज से परेशान हैं तो आपको कर्ज से छुटकारा पाने के सावन के उपाय अपनाने चाहिए। इससे शिवजी की कृपा मिलती है और आर्थिक तंगी छूमंतर हो जाती है। बहुत सारे गृहस्थ इस उपाय को अपनाते हैं। आइये पढ़ें रंक से राजा बनाने वाले शिवजी के सावन उपाय (remedies of Sawan) ...

2 min read
Google source verification
Karj Mukti Sawan Upay

Karj Mukti Sawan Upay: कर्ज से नहीं मिल रहा छुटकारा तो करें सावन के उपाय, शिवजी की कृपा से बन जाएंगे रंक से राजा

Karj Mukti Sawan Upay: व्यक्ति की किस्मत बनाने में ग्रहों का बड़ा खेल होता है। इनकी स्थिति से लोगों का भाग्य बनता है और बिगड़ता है, आर्थिक स्थिति सुधरती है या बिगड़ती है। लेकिन जिस व्यक्ति पर भगवान शिव की कृपा हो, उसके सामने ये ग्रह भी बेअसर हो जाते हैं और सावन का महीना भगवान शिव का प्रिय महीना है। इस महीने में शिवजी की उपासना कर उन्हें असानी से प्रसन्न किया जा सकता है। इसके लिए हजारों गृहस्थ भक्त भोलेनाथ को प्रसन्न करने वाले और श्रावण महीने में कर्ज से मुक्ति दिलाने वाले सावन उपाय करते हैं (remedies of Sawan) ।

लोन से छुटकारा पाने का सावन का सरल उपाय

  1. सावन में भगवान शिव के साथ-साथ लक्ष्मी नारायण की आराधना विशेष फलदायक होती है। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार श्रावण महीने में शाम के समय यदि शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर जल अर्पित करें और 108 बार ऊं नम: शिवाय पंचाक्षरीय मंत्र पढ़ें और फिर माता लक्ष्मी का ध्यान कर उनके प्रिय मंत्र ॐ श्री ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्री ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नम: का जाप करें। इसके बाद महादेव और मां लक्ष्मी से धन प्राप्ति के लिए प्रार्थना करें तो व्यक्ति अपार धन पाकर कर्ज से छुटकारा पा सकता है।

ये भी पढ़ेंः Sawan 2024: 72 साल बाद सावन में बन रहा ये दुर्लभ योग, 3 राशियों को मिलेगा महादेव का विशेष आशीर्वाद

2. श्रावण में भगवान शिव का ध्यान करते हुए उनसे कर्ज से छुटकारा दिलाने की प्रार्थना करें और प्रतिदिन शिवलिंग पर लाल पुष्प चढ़ा कर ऊं नमः शिवाय मंत्र का जाप करते हुए शिवलिंग पर गंगाजल और सफेद मिठाई चढ़ाएं। फिर माता लक्ष्मी को लाल गुलाब चढ़ाकर खीर का भोग लगाएं और कर्ज से छुटकारा दिलाने के लिए प्रार्थना करें। साथ ही सावन मास में मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं। इससे भी मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर धन समृद्धि का वरदान देती हैं।

3. कर्ज से मुक्ति और धन के लिए सावन में शिव चालीसा का पाठ लगातार 40 दिन तक करें, इससे विशेष पुण्यफल मिलता है। यदि आप धन की चाह और ऋण से मुक्ति चाहते हैं तो प्रतिदिन शिव चालीसा का पाठ एक निश्चित समय पर करें। इससे आपको लाभ मिलेगा। आपकी धन प्राप्ति की राह में कोई भी ग्रह बाधा नहीं बन पाएगा।

ये भी पढ़ेंः

Neem Karoli Baba Mantra: नीम करोली बाबा ने बताए हैं धनवान बनने के तरीके, जानें बाबा की सलाह