
नन्हीं मासूम को उठा ले गया दरिंदा, खंडहर में किया दुष्कर्म
नन्हीं मासूम को उठा ले गया दरिंदा, खंडहर में किया दुष्कर्म
-दुष्कर्मी चिन्हित करने को चली पंचायत
-पुलिस को नहीं लगी भनक
-घटना के 12 घंटे बाद पुलिस के पास पहुंचा मामला
बसेड़ी(धौलपुर). बसेड़ी थाना इलाके के एक गांव में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां घर पर सो रही छह वर्षीया बालिका को अज्ञात जनों उठाकर खंडहर में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। बालिका के घर से लापता होने की जानकारी हुई तो उसके घर के समीपवर्ती खंडहर में रोने की आवाजा सुनाई दी। यहां परिजन ने बालिका को लहूलुहान अवस्था में पड़ा पाया घटना के संबंध में पीडि़ता के परिजन की ओर से थाना पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
पीडि़ता के परिजन ने बताया कि सोमवार रात उनकी छह वर्षीय बालिका घर पर सो रही थी। इस दौरान अज्ञात व्यक्ति बालिका को उठाकर घर के समीपवर्ती खंडहर में उठाकर ले गया। यहां बालिका के साथ आरोपित ने दुष्कर्म किया। बालिका के घर पर नहीं मिलने की जानकारी होने पर परिजन ने आसपास उसकी तलाश की, इस दौरान बालिका के खंडहर से रोने की आवाज सुनाई दी। यहां पहुंचने पर बालिका लहूलुहान अवस्था में पड़ी मिली। यहां से परिजन बालिका को लेकर घर पहुंचे। यहां देर रात को आरोपितों को परिजन ने स्वयं के स्तर पर पहचान करने का प्रयास भी किया, लेकिन कोई भी सुराग नहीं लग सका। इसके बाद गांव में अल सुबह पंचायत जुड़ी और आरोपित को चिन्हित करने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकलने के बाद मामला पुलिस थाने पहुंंचा, पुलिस ने आरोपितों को चिन्हित करने के प्रयास शुरू कर दिए है।
Published on:
11 Jun 2019 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
