11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dungarpur Panchayat by-election Result : बनकोड़ा सीट पर BJP विजयी, कुआं सीट पर BAP की जीत ने सबको चौंकाया

Panchayat by-election Result : डूंगरपुर जिले में पंचायत उपचुनाव 2025 का आया रिजल्ट। कुआं जिला परिषद् सीट पर BAP प्रत्याशी व आसपुर पंचायत समिति के वार्ड 6 बनकोड़ा सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की।

less than 1 minute read
Google source verification
Dungarpur Panchayat by-election Result BJP won Bankora seat BAP surprised everyone by defeating BJP in Kuan seat

जिला परिषद वार्ड कुआं सीट पर भारत आदिवासी पार्टी के अशोक कुमार रोत विजयी। पत्रिका फोटो

Panchayat by-election Result : डूंगरपुर जिले में पंचायत उपचुनाव 2025 का आया रिजल्ट। कुआं जिला परिषद सीट व आसपुर पंचायत समिति के वार्ड 6 बनकोड़ा सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज किया। आसपुर पंचायत समिति के वार्ड 6 बनकोड़ा में भाजपा प्रत्याशी शारदा देवी ने 49 मतों से जीत का परचम लहराया। BAP और कांग्रेस प्रत्याशियों को इस सीट पर मुंह की खानी पड़ी।

भाजपा के राजेश 570 मतों से हारे

वहीं डूंगरपुर जिले में पंचायत उपचुनाव 2025 के तहत जिला परिषद 12 की कुआं सीट पर भारत आदिवासी पार्टी ने भाजपा को हारा कर सबको चौंका दिया। इस सीट पर BAP अशोक कुमार रोत विजयी हुए हैं। अशोक कुमार रोत ने भाजपा के राजेश को 570 मतों से मात दी है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को तीसरे स्थान से ही सब्र करना पड़ा।

धूप का असर कम होते ही मतदान केंद्र पर दिखी चहल-पहल

डूंगरपुर जिले में पंचायत उपचुनाव 2025 के तहत जिला परिषद की कुंआ सीट और आसपुर पंचायत समिति की बनकोड़ा सीट पर रिक्त हुए पदों के लिए रविवार को मतदान हुआ। दोनों सीटों के लिए 53 बूथों पर सुबह से मतदान हुआ। सुबह से ही मतदाताओं की कतारें मतदान केंद्रों पर दिखी। दोपहर में गर्मी बढ़ने की वजह से लोग घरों में दुबके रहे। लेकिन, धूप का असर कम होते ही एक बार फिर मतदान के लिए पहुंचे।

कुआं में कुल 37.31 व बनकोड़ा में 34.70 फीसदी वोटिंग

निर्वाचन विभाग की ओर से मतदान को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए है। सुरक्षा को लेकर पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। कुआं में कुल 37.31 एवं बनकोड़ा में 34.70 फीसदी मतदान हुआ। मतों की गणना आज सोमवार को हुई।

यह भी पढ़ें :By-election 2025 : डूंगरपुर के पीठ जिला परिषद सीट पर पंचायत उपचुनाव स्थगित, बाकी स्थान पर वोटिंग जारी