14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

AIIMS Vacancy 2025: AIIMS में फैकल्टी के कई पदों पर निकली भर्ती, डेढ़ लाख तक मिलेगी सैलरी

AIIMS: मेडिकल पोस्टों के लिए, MD/MS/DM/M.Ch जैसी मान्यता प्राप्त डिग्री और आवश्यक अनुभव अनिवार्य है। गैर‑मेडिकल पदों के लिए मास्टर डिग्री या पीएच डी. होना आवश्यक है।

भारत

Anurag Animesh

Jun 16, 2025

AIIMS Vacancy 2025
AIIMS Vacancy 2025(Symbolic AI Image)

AIIMS Vacancy 2025: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), गुवाहाटी की ओर से फैकल्टी के कई पदों के लिए भर्तियां निकाली गई है। इसमें प्रोफेसर, अतिरिक्त प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल लगभग 250–300 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इन पदों के लिए मेडिकल व गैर-मेडिकल दोनों तरह के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-Agniveer Admit Card 2025: अगर पासवर्ड भूल गए हैं तो कोई बात नहीं, ऐसे कर सकेंगे अग्निवीर परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड, जानें प्रोसेस

AIIMS Vacancy 2025: ये होनी चाहिए योग्यता


मेडिकल पोस्टों के लिए, MD/MS/DM/M.Ch जैसी मान्यता प्राप्त डिग्री और आवश्यक अनुभव अनिवार्य है।
गैर‑मेडिकल पदों के लिए मास्टर डिग्री या पीएच डी. होना आवश्यक है, साथ ही पद के अनुभव मानदंडों को पूरा करना जरूरी है।

आयु सीमा

प्रोफेसर व अतिरिक्त प्रोफेसर की अधिकतम आयु सीमा 58 वर्ष है।
एसोसिएट व असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आयु सीमा 50 वर्ष रखी गई है।
रिज़र्व केटेगरी (SC/ST/OBC/PwBD) उम्मीदवारों को सरकार के निर्धारित नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

वेतनमान
प्रोफेसर (Level 14‑A): ₹1,68,900–2,20,400
अतिरिक्त प्रोफेसर (Level 13A‑2): ₹1,48,200–2,11,400
असिस्टेंट प्रोफेसर (Level 12): ₹1,01,500–1,67,400

यह खबर भी पढ़ें:-JNU PG Admission 2025: जेएनयू में बायोटेक्नोलॉजी के लिए एडमिशन प्रक्रिया जारी, इस आधार पर बनेगी मेरिट लिस्ट, जानें डिटेल्स

AIIMS: आवेदन प्रक्रिया

आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट aiimsguwahati.ac.in पर जाएं।
आवेदन करने के ऑप्शन पर क्लिक करें।
आपके सामने एक फॉर्म खुलकर सामने आ जाएगा।
जरुरी डिटेल्स भरकर फॉर्म सबमिट कर दें।

यह खबर भी पढ़ें:-RRB Technician Recruitment 2025: रेलवे 6374 टेक्नीशियन पदों पर निकालने जा रही है भर्ती, देखें नोटिफिकेशन