28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CUET UG City Intimation Slip 2025 जारी, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

CUET UG: हर टेस्ट पेपर में 50 MCQ) के प्रश्न होंगे और सभी प्रश्न का आंसर देना होगा। एक टेस्ट पेपर के लिए कुल 60 मिनट का समय मिलेगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 5 अंक दिए जाएंगे, जबकि...

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

May 07, 2025

CUET UG City Intimation Slip 2025

File Photo

CUET UG 2025: National Testing Agency(NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2025 के लिए सिटी स्लिप 7 मई 2025 को आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जारी कर दी है। अब यह परीक्षा 13 मई से 3 जून 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। पहले इसकी तारीख 8 मई से 1 जून के बीच तय थीं, लेकिन NTA ने उनमें बदलाव किया है। CUET 2025 में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से वेबसाइट पर जाकर "Advance City Intimation Slip" डाउनलोड कर सकते हैं। ध्यान रहे कि यह स्लिप केवल परीक्षा शहर और तारीख की जानकारी देती है, इसे एडमिट कार्ड न समझें।

यह खबर भी पढ़ें:- MP Board Result 2025: बोर्ड रिजल्ट को लेकर सीएम मोहन यादव ने सफल छात्रों को दी बधाई, असफल छात्रों के लिए सुझाया यह रास्ता

CUET UG Exam: परीक्षा पैटर्न


CUET UG 2025 परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के रूप में आयोजित की जाएगी। परीक्षा कुल तीन सेक्शन में बांटी जाएगी।
सेक्शन I: भाषा से संबंधित प्रश्न
सेक्शन II: डोमेन-स्पेसिफिक विषय
सेक्शन III: सामान्य योग्यता परीक्षण (General Aptitude Test)

हर टेस्ट पेपर में 50 MCQ) के प्रश्न होंगे और सभी प्रश्न का आंसर देना होगा। एक टेस्ट पेपर के लिए कुल 60 मिनट का समय मिलेगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 5 अंक दिए जाएंगे, जबकि गलत उत्तर पर 1 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी। बिना उत्तर दिए गए प्रश्नों पर कोई अंक नहीं काटा जाएगा। प्रत्येक पेपर का अधिकतम स्कोर 250 अंकों का होगा।

ऐसे डाउनलोड कर पाएंगे CUET UG City Intimation Slip 2025

सबसे पहले cuet.nta.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर दिए गए लिंक ‘Advance City Intimation for CUET (UG) 2025’ पर क्लिक करें।
नए पेज पर अपनी एप्लीकेशन आईडी, जन्मतिथि आदि दर्ज करें और सबमिट करें।
आपकी एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप स्क्रीन पर दिखाई देगी, जिसे आप भविष्य के लिए सेव या प्रिंट कर सकते हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-Bihar Home Guard Vacancy: बिहार के इन 3 जिलों में होमगार्ड फिजिकल परीक्षा स्थगित, जानें जिलों के नाम और कारण