
B.Sc course
जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुडुचेरी ने अपने बीएससी कोर्सेज के लिए इच्छुक व योग्य आवेदकों से आवेदन मंगवाए हैं। संस्थान ने यह आवेदन शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए आमंत्रित किए हैं। संस्थान की ओर से बीएससी नर्सिंग, बीएएसएलपी (बैचलर ऑफ ऑडियोलॉजी एंड स्पीच-लैंग्वेज पेथोलॉजी) और बीएससी एलीड मेडिकल साइंसेज कोर्सेज करवाए जाते हैं। बीएससी नर्सिंग और बीएएसएलपी कोर्सेज, 4-4 साल की अवधि के हैं। वहीं, बीएससी एलीड मेडिकल साइंसेज कोर्स 3 वर्ष की अवधि का है। संस्थान के बीएससी कोर्सेज में कुल मिलाकर 153 सीट्स पर एडमिशन लिए जाएंगे। इन सभी कोर्सेज में एडमिशन पाने के लिए आवेदकों को कंप्यूटर बेस्ड एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा। यह एंट्रेंस एग्जाम देशभर के 7 शहरों में आयोजित करवाया जाएगा। इस एंट्रेंस टेस्ट में पास होने वाले आवेदकों को काउंसलिंग के बाद एडमिशन दिए जाएंगे। बता दें कि यह संस्थान भारतीय सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत आता है।
क्या है योग्यता
जेआईपीएमईआर के बीएससी कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदकों का भारतीय नागरिक होना जरूरी है। इसके साथ ही जरूरी है कि आवेदक 31 दिसंबर 2018 को या उससे पहले 17 साल के हो चुके हों। संस्थान की ओर से अपर आयु सीमा तय नहीं की गई है। शैक्षणिक योग्यता के हिसाब से एडमिशन के लिए आवेदकों का फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी एवं इंग्लिश विषयों के साथ 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है। आवेदकों के 12वीं कक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत माक्र्स होने अनिवार्य हैं। वहीं, जनरल कैटेगिरी में ओपीएच आवेदकों के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत माक्र्स होने जरूरी हैं। हालांकि, एससी/ एसटी/ ओबीसी/ओपीएच कैटेगिरी के आवेदकों के न्यूनतम 40 प्रतिशत माक्र्स होने चाहिए। जिन आवेदकों ने मार्च या अप्रैल 2018 में 12वीं कक्षा की परीक्षाएं दी हैं और जिनका रिजल्ट नहीं आया है, वह भी संस्थान के बीएससी कोर्सेज के लिए अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, उन्हें एडमिशन के समय जरूरी सर्टिफिकेट्स जमा कराने होंगे। सभी आवेदकों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले जरूरी योग्यताओं को पढ़ लें।
सीट्स और टेस्ट सेंटर्स
संस्थान के बीएससी कोर्सेज में कुल मिलाकर 153 सीट्स पर एडमिशन लिए जाएंगे। बीएससी नर्सिंग में 75 सीट्स हैं। बैचलर ऑफ ऑडियोलॉजी एंड स्पीच-लैंग्वेज पेथोलॉजी (बीएएसएलपी) में 4 सीट्स और बीएससी एलीड मेडिकल साइंसेज में कुल 74 सीट्स हैं। ओपीएच आवेदकों के कुल सीट्स में से 7 सीट्स आरक्षित होंगी। योग्य आवेदकों को चयन के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा। इसके लिए देशभर के 7 शहरों में एग्जाम सेंटर्स बनाए जाएंगे। इनमें चेन्नई, कोलकाता, मुंबई, नई दिल्ली, पुडुचेरी, त्रिवेंद्रम और विजयवाड़ा शामिल किए गए हैं।
क्या है चयन प्रक्रिया
इच्छुक आवेदकों को संस्थान के बीएससी कोर्सेज में एडमिशन पाने के लिए कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन टेस्ट पास करना होगा। यह टेस्ट सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक करवाया जाएगा। इस एंट्रेंस एग्जाम में कुल 100 सिंगल बेस्ट रेस्पॉन्स टाइप मल्टीपल चॉइस सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों में फिजिक्स के 20 सवाल, केमिस्ट्री के 20 सवाल, बायोलॉजी के 40 सवाल, इंग्लिश लैंग्वेज और कॉम्प्रिहेंशन के 10 सवाल और लॉजिकल एंड क्वांटिटेटिव रीजनिंग के 10 सवाल होंगे। हर सही जवाब के लिए 1 नंबर दिया जाएगा। गलत जवाब के माक्र्स नहीं कटेंगे। एग्जाम स्टेट बोर्ड हायर सेकेंडरी और सीबीएसई की कक्षा 11वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम पर आधारित होगा।
कैसे करें आवेदन
जेआईपीएमईआर के बीएससी कोर्सेज में दाखिले के लिए आवेदक संस्थान की वेबसाइट http://www.jipmer.puducherry.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म भरने के साथ ही आवेदकों को आवेदन फीस भी जमा करवानी होगी। जनरल (यूआर), पी-यूआर, ओबीसी और पी-ओबीसी कैटेगिरी के आवेदकों को 1500 रुपए की एप्लीकेशन फीस जमा करानी होगी। वहीं, एससी/एसटी और पी-एससी/एसटी कैटेगिरी के आवेदकों को बतौर फीस 1200 रुपए जमा कराने होंगे। ओपीएच कैटेगिरी के आवेदकों को किसी तरह की आवेदन फीस जमा नहीं करानी होगी।
ये हैं जरुरी तारीखें
-25 मई 2018 को शाम 5 बजे तक एडमिशन के लिए इच्छुक व योग्य आवेदक संस्थान के बीएससी कोर्सेज के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
-11 जून 2018 को सुबह 10 बजे से 30 जून 2018 को सुबह 8 बजे तक एंट्रेंस एग्जाम के लिए हॉल टिकट संस्थान की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
-30 जून 2018 को करवाया जाएगा एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन।
-11 जुलाई 2018 रखी गई है मेरिट लिस्ट प्रकाशित होने की संभावित तारीख।
-18 जुलाई 2018 को पहली काउंसलिंग, दूसरी काउंसलिंग 29 अगस्त 2018 को, तीसरी काउंसलिंग 10 सिंतबर 2018 को होने की संभावना है।
-28 सितंबर 2018 को फाइनल काउंसलिंग आयोजित होने की संभावना है।
-30 जुलाई 2018 को सभी चयनित आवेदकों को पूरी करनी होंगी एडमिशन की औपचारिकताएं। 1 अगस्त 2018 को सुबह 9 बजे से होगी संस्थान में कोर्स की शुरुआत।
-30 सितंबर 2018 को बीएससी कोर्सेज के लिए इस सत्र के एडमिशन बंद कर दिए जाएंगे।
Published on:
06 May 2018 10:17 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
