19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SCERT Delhi DElEd 2025: पहली अलॉटमेंट लिस्ट जारी, यहां देखें अपना नाम

SCERT Delhi DElEd 2025: SCERT दिल्ली ने DElEd और DPSE 2025 की पहली अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है। उम्मीदवार अपना नाम चेक कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Jun 11, 2025

scertdelhi.admissions.nic.in, SCERT Delhi First Allotment List 2025, scert delhi deled result 2025, scert delhi admission 2025,

SCERT Delhi DElEd 2025 (Image Source: https://scertdelhi.admissions.nic.in/)

SCERT Delhi DElEd 2025: स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCERT), दिल्ली ने डीएलएड (D.El.Ed) और डीपीएसई (DPSE) कोर्स में दाखिले के लिए पहली अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने एडमिशन काउंसलिंग में भाग लिया था, वे अब अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट scertdelhi.admissions.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

किन उम्मीदवारों को मिला इंस्टीट्यूट, अब क्या करना है?

जिन अभ्यर्थियों को पहली लिस्ट में कोई संस्थान (इंस्टिट्यूट) अलॉट हुआ है, उन्हें निर्धारित समय सीमा के अंदर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (दस्तावेज सत्यापन) प्रक्रिया पूरी करनी होगी। यह वेरिफिकेशन उसी सेंटर पर किया जाएगा, जो उन्हें अलॉट किया गया है।

जरूरी डाक्यूमेंट्स (SCERT Delhi DElEd 2025 Documents)

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय अभ्यर्थियों को निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स साथ ले जाने होंगे।

अलॉटमेंट लेटर (ऑनलाइन डाउनलोड किया गया)

10वीं की मार्कशीट

12वीं की मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट

आरक्षण/श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट

कोई और आवश्यक प्रमाणपत्र जो वेबसाइट पर मांगे गए हों

यह भी पढ़ें: CLAT PG 2025 Revised Result जारी: काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें जरूरी तारीखें और फीस डिटेल्स

ऐसे चेक करें SCERT Delhi की पहली अलॉटमेंट लिस्ट

सबसे पहले scertdelhi.admissions.nic.in वेबसाइट खोलें।

होमपेज पर दिए गए “PUBLIC NOTICES” सेक्शन पर जाएं।

'D.El.Ed 1st Allotment List' या 'DPSE 1st Allotment List' लिंक पर क्लिक करें।

अब PDF फॉर्मेट में अलॉटमेंट लिस्ट स्क्रीन पर खुलेगी।

आप Ctrl+F दबाकर अपना नाम या रोल नंबर सर्च कर सकते हैं.

लिस्ट डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

आगे की प्रक्रिया और सलाह

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद ही अभ्यर्थियों का एडमिशन फाइनल माना जाएगा। इसलिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी करें और SCERT की वेबसाइट पर समय-समय पर अपडेट चेक करते रहें।

यह भी पढ़ें: IGNOU Admission 2025: जुलाई सत्र के लिए ऑनलाइन और डिस्टेंस कोर्स में दाखिला शुरू, ऐसे करें आवेदन