scriptDalljiet Kaur share romantic bedroom photos with Nikhil Patel during honeymoon goes viral | हनीमून के बीच दलजीत कौर ने शेयर की प्राइवेट फोटोज, पति निखिल संग कोजी होते दिखीं एक्ट्रेस | Patrika News

हनीमून के बीच दलजीत कौर ने शेयर की प्राइवेट फोटोज, पति निखिल संग कोजी होते दिखीं एक्ट्रेस

locationमुंबईPublished: Mar 24, 2023 12:35:38 pm

Submitted by:

Jyoti Singh

Dalljiet Kaur Bedroom Photo with Nikhil Patel : टीवी की अदाकार दलजीत कौर इन दिनों अपने पति निखिल पटेल संग हनीमून पर हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने अपने बेडरूम की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें कपल एक दूसरे के साथ कोजी होते दिख रहा है।

dalljiet_kaur_share_romantic_bedroom_photos_with_nikhil_patel__during_honeymoon_goes_viral.jpg
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) इन दिनों अपनी शादी के बाद से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में उन्होंने बिजनेसमैन निखिल पटेल (Nikhil Patel) से दूसरी शादी रचाई है। जिसके बाद अब कपल अपने हनीमून पर है। जहां से एक्ट्रेस आए दिन अपने हनीमून की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में दलजीत ने कुछ बेडरूम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिससे अब तहलका मच गया है। तस्वीरों में दोनों ही सितारे एक-दूसरे के साथ बेडरूम में बेहद कोजी नजर आ रहे हैं। लेकिन जिस तस्वीर ने सबसे ज्यादा फैंस की अटेंशन लूटी वह था दलजीत और निखिल का एक जैसा टैटू। जिस पर लोगों की नजर टिक गई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.