एल्विश यादव हैं 2 नंबरी! पहले चुराए G20 में गमले, फिर किया ‘कोबरा कांड’ जानें कब-कब विवादों में रहे यूट्यूबर
नोएडाPublished: Nov 04, 2023 11:12:45 am
Elvish Yadav Case: एल्विश यादव पर सांप तस्करी से पहले गलमा चोरी और कई बड़े आरोप भी लगे थे, आईये जानते हैं कब-कब क्या हुआ था।


एल्विश यादव का कोबरा कांड से लेकर सलमान खान तक विवाद
Elvish Yadav Controversy: यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) एक बार विवादों की वजह बन गए हैं, और विवाद भी ऐसा जिसमें उनकी गिरफ्तारी हो सकती है और 6 साल की सजा भी। मामला कोई मामूल नहीं बल्कि रेव पार्टी का है, जी हां वहीं रेव पार्टी जिसमें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लाड़ले पहले ही फंस चुके हैं और जेल की हवा भी खा चुके हैं, अब ऐसे ही केस में बिग बॉस 17 ओटीटी विनर भी कटघरें में आ चुकें हैं। मामला जहरीले सांपों के जहर की अवैध सप्लाई से जुड़ा हुआ है, जिसका इस्तेमाल रेव पार्टी में नशे के लिए किया जाता है।