scriptJaya Bachchan angry on Kunal Nayyar comment on Madhuri Dixit Aishwarya Rai Bachchan in the big bang theory | 'द बिग बैंग थ्योरी' में माधुरी दीक्षित पर हुई भद्दी टिप्पणी से फूटा जया बच्चन का गुस्सा, बोलीं- इन्हें पागलखाने भेजना चाहिए... | Patrika News

'द बिग बैंग थ्योरी' में माधुरी दीक्षित पर हुई भद्दी टिप्पणी से फूटा जया बच्चन का गुस्सा, बोलीं- इन्हें पागलखाने भेजना चाहिए...

locationमुंबईPublished: Mar 28, 2023 02:46:54 pm

Submitted by:

Jyoti Singh

Jaya Bachchan Angry on The Big Bang Theory : नेटफ्लिक्स पर रिलीज 'बिग बैंग थ्योरी' शो के एक एपिसोड में माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय पर भद्दी टिप्पणी की गई। जिसपर दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन ने गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने गुस्से में आकर एक्टर कुणाल नायर के लिए कहा कि इन्हें पागलखाने भेज देना चाहिए।

jaya_bachchan_angry_on_kunal_nayyar_comment_on_madhuri_dixit_aishwarya_rai_bachchan_in_the_big_bang_theory.png
हाॅलीवुड के पाॅपुलर शो 'द बिग बैंग थ्योरी' (The Big Bang Theory) के एक शो के लेकर बवाल मच गया है। शो में बाॅलीवुड की दो एक्ट्रेसेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit ) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की बेहद आपत्तिजनक तुलना की गई है। हालांकि इस मामले में राजनीतिक विश्लेषक मिथुन विजय कुमार ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) को कानूनी नोटिस भेजकर शो को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि इस शो में जिस तरीके से माधुरी दीक्षित पर कमेंट किया गया है, वह बेहद अपमानजनक है। इस बीच दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने भी कुणाल नायर (Kunal Nayyar) पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। साथ ही एक्टर की जमकर लताड़ लगाई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.