बता दें फिल्म इंडस्ट्री में 'हिंदी भाषा' को लेकर पिछले महीने बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और कन्नड़ एक्टर किच्चा सुदीप के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ गई थी। दरअसल, साउथ इंडस्ट्री के हिट विलेन किच्चा सुदीप ने हिंदी भाषा को लेकर एक बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा नहीं है।#WATCH | Actor-politician Kamal Haasan says, "...Padosan is a pan-India film...What do you call Mughal-e-Azam? It's a pan-India film for me...Our country is unique. Unlike America, we're very different. We speak different languages but are united. That's beauty of this country.." pic.twitter.com/NEgEcwmQSt
— ANI (@ANI) May 26, 2022
रिलीज से पहले 1 जून को गृहमंत्री अमित शाह देखेंगे अक्षय कुमार की 'पृथ्वीराज', जानिए किस वजह से रखी जा रहीं स्पेशल स्क्रीनिंग
अजय देवगन के इस ट्वीट के बाद किच्चा सुदीप ने भी जवाब दिया। उन्होंने लिखा, "हैलो अजय देवगन सर, मैंने जिस संदर्भ में ये बात कही थी वो आप तक पहुंचने तक पूरी तरह बदल गई है। शायद आपसे जब व्यक्तिगत रूप से मिलूं तो बताऊं कि मैंने ये बयान क्यों दिया था। ये दुख देने, उकसाने या किसी बहस को शुरू करने के लिये नहीं था। मैं ऐसा क्यों करूंगा सर।" इसके आगे किच्चा ने लिखा, "सर मैं हर भाषा को प्यार और सम्मान करता हूं। मैं इस टॉपिक को यहीं छोड़ना चाहता हूं, जैसा कि मैंने उस लाइन को अलग संदर्भ में कहा था। बहुत सारा प्यार और आपको शुभकामनाएं। उम्मीद करता हूं जल्द मिलेंगे।".@KicchaSudeep मेरे भाई,
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) April 27, 2022
आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फ़िल्मों को हिंदी में डब करके क्यूँ रिलीज़ करते हैं?
हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी।
जन गण मन ।
बात यहीं खत्म नहीं हुई! इसके बाद किच्चा सुदीप ने एक और ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, "और सर अजय देवगन, आपने जो बातें मुझे हिंदी में लिखकर भेजी हैं उसे मैं समझ सकता हूं। ऐसा सिर्फ इसलिए क्यों हम सभी हिंदी का सम्मान करते हैं, प्यार करते हैं और सीखें हैं। बुरा मत मानिएगा सर, लेकिन सोच रहा हूं अगर मेरा जवाब कन्नड़ में लिखा गया होता को स्थिती क्या होती। क्या हम भी भारत के नहीं हैं सर।"I love and respect every language of our country sir. I would want this topic to rest,,, as I said the line in a totally different context.
— Kichcha Sudeepa (@KicchaSudeep) April 27, 2022
Mch luv and wshs to you always.
Hoping to seeing you soon.
🥳🥂🤜🏻🤛🏻
बात करें कमल हासन की फिल्म 'विक्रम' की तो यह फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में कमल हासन के अलावा विजय सेतुपति और फहाद फासिल के साथ-साथ कालिदास जयराम, एंटनी वर्गीस, शिवानी नारायण और अर्जुन दास जैसे बेहतरीन कलाकार दिखाई देने वाले हैं वहीं अभिनेता सूर्या भी कैमियो में दिखाई देंगे।And sir @ajaydevgn ,,
— Kichcha Sudeepa (@KicchaSudeep) April 27, 2022
I did understand the txt you sent in hindi. Tats only coz we all have respected,loved and learnt hindi.
No offense sir,,,but was wondering what'd the situation be if my response was typed in kannada.!!
Don't we too belong to India sir.
🥂