5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Karan Johar: बॉलीवुड के इस दिग्गज डायरेक्टर ने कराया अपने इस पार्ट का इंश्योरेंस, वायरल पोस्ट ने बढ़ाई हलचल

Karan Johar Face Insurance: करण जौहर के चेहरे के इंश्योरेंस की खबर ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। एक वायरल पोस्ट में दावा किया गया है कि वह साउथ कोरिया जाकर चुपचाप ये काम कर आए। जानिए इस पोस्ट में और क्या कहा गया, क्या सच में ऐसा हुआ है और कौन-कौन से सेलेब्स पहले ही अपने बॉडी पार्ट्स का इंश्योरेंस करवा चुके हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Nisha Bharti

Jun 07, 2025

Karan Johar Face Insurance

Karan Johar Face Insurance प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो क्रेडिट- करण जौहर इंस्टाग्राम)

Karan Johar Face Insurance: फिल्म इंडस्ट्री की चमक-धमक और ग्लैमर से जुड़े फैसले हमेशा चर्चा में रहते हैं। हाल ही में करण जौहर (Karan Johar) को लेकर एक दिलचस्प खबर वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने चेहरे का इंश्योरेंस करवा लिया है। इस दावे के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। हालांकि करण ने खुद इस पर कोई पुष्टि नहीं की है, लेकिन खबर ने लोगों की जिज्ञासा जरूर बढ़ा दी है।

क्या है वायरल पोस्ट का सच?

करण जौहर को लेकर इस वायरल रेडिट पोस्ट में यह लिखा गया कि वो चुपके से कई बार साउथ कोरिया की यात्रा कर चुकें हैं, ताकि वह अपने चेहरे का इंश्योरेंस करवा सकें। पोस्ट में दावा किया गया कि करण को इस फैसले की प्रेरणा अपने एक दोस्त से मिली हैं। जो पहले ही इस तरह का कदम उठा चुका है। बताया गया कि साउथ कोरिया में ऐसे इंश्योरेंस का ट्रेंड काफी चलन में है।

पोस्ट में यह भी लिखा गया कि इंश्योरेंस करवाने के बाद करण जौहर पहले से ज्यादा रिलैक्स दिख रहे हैं, ज्यादा मुस्कुराते हैं और अब ऑफिस में भी पहले की तुलना में कम चिड़चिड़े नजर आते हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने एक बार काम की तारीफ भी की जो पहले शायद ही होता था। हालांकि यह सब मजाक के लहजे में भी लिया जा रहा है, क्योंकि पोस्ट में यह भी पूछा गया कि क्या इस इंश्योरेंस में मुंहासे, झुर्रियां और सनबर्न भी कवर होंगे? और इसका प्रीमियम कितना होगा?

कैसे हुआ करण जौहर का वजन कम

करण जौहर का फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन भी बीते कुछ समय से लोगों का ध्यान खींच रहा है। एक वक्त पर यह अफवाह थी कि उन्होंने वजन घटाने के लिए डायबिटीज की दवा 'ओज़ेम्पिक' का सहारा लिया। हालांकि, राज शमानी को दिए एक इंटरव्यू में करण ने साफ किया कि उनका वजन घटाने का सफर किसी दवा पर आधारित नहीं है।

उन्होंने कहा कि वे हमेशा से वजन की समस्या से जूझते रहे हैं और उन्होंने न जाने कितनी डाइट्स और वर्कआउट्स आजमाए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में ब्लड टेस्ट के बाद पता चला कि उन्हें थायरॉइड जैसी कुछ स्वास्थ्य समस्याएं थीं, जिन्हें सुधारने के बाद उनका शरीर बेहतर स्थिति में आया है।

यह भी पढ़ें: Khan Sir Wife Photo: बिना घूंघट के वायरल हुई खान सर की पत्नी की तस्वीर! साफ दिखा चेहरा

पहले भी कई सितारे करवा चुके हैं बॉडी पार्ट्स का इंश्योरेंस

अगर करण जौहर ने अपने चेहरे का इंश्योरेंस वाकई कराया है तो वे इस लिस्ट में अकेले नहीं होंगे। बॉलीवुड में पहले भी कई सितारे अपने खास बॉडी पार्ट्स का इंश्योरेंस करवा चुके हैं। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपनी अनोखी आवाज का इंश्योरेंस करवाया है। वहीं, जॉन अब्राहम को लेकर कहा जाता है कि उन्होंने अपने बट का इंश्योरेंस करवाया हुआ है। प्रियंका चोपड़ा के बारे में दावा है कि उन्होंने अपनी पाउटी स्माइल का इंश्योरेंस करवाया है और साथ ही उस पर कॉपीराइट भी लिया है।

फिलहाल करण जौहर की तरफ से इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह मजेदार और हैरान करने वाला मुद्दा सुर्खियों में बना हुआ है।