29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां से फोन पर पूछा डिनर में क्या बना है, 5 मिनट बाद आई मर्डर की खबर

पुलिस ने शव बरामद कर आईपीसी की धारा 502 के तहत मामला दर्ज कर लिया

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

May 29, 2018

Navjot singh

Navjot singh

पंजाबी सिंगर नवजोत का मर्डर हो गया है। 27 मई की देर रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने नवजोत को गोलियों से छलनी कर दिया। हमले में सिंगर की मौत हो गई । पुलिस ने शव बरामद कर आईपीसी की धारा 502 के तहत मामला दर्ज कर लिया। चंडीगढ़ पुलिस ने नवजोत के शव को डेरा बस्सी-बरवाला रोड पर उनके गांव के करीब एक प्लॉट से बरामद किया। सिंगर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता वला है कि उनको सामने से पांच गोलियां मारी गई। पांचों गोलियां उनके शरीर को पार करते हुए निकल गईं।

हत्या के पीछे मकसद:

पुलिस ने इस मामले में शुरूआती जांच के बाद कहा है कि नवजोत की हत्या के पीछे का मकसद लूट नहीं था। हत्यारों ने ना तो उनके गले की चेन निकाली और ना ही उनके हाथ से कड़ा निकाला। साथ ही पुलिस का कहना है कि यह मामला फिरौती का भी नहीं लगता क्योंकी नवजोत ने अभी अपना कॅरियर शुरू ही किया था।

महिला के साथ देखा गया:

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नवजोत के एक कजिन ने पहचान गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि उसने नवजोत को शाम करीब 6 बजे एक महिला के साथ अंबाला रोड पर एक रेस्त्रां में जाते देखा था। पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है। साथ ही जो लोग रविवार को नवजोत से मिलने वाले थे, उनसे भी पूछताछ की जा रही है।

मां से कहा पांच मिनट में आ रहा हूं:

नवजोत शाम करीब 4 बजे अपने एक दोस्त से मिलने के लिए पंचकुला के लिए निकले। इसके बाद उन्होंने रात करीब 11.15 बजे मां को फोन किया और पूछा कि डिनर में क्या बना है। नवजोत ने फोन पर मां को कहा कि वह पांच मिनट में घर आ रहा है। नवजोत के पिता का कहना है कि फोेन करने के बाद भी जब काफी देर तक वह नहीं आया तो उन्होंने उसे बार-बार कॉल करना शुरू किया।

फैक्ट्री के पास मिली कार:
नवजोत के परिवार ने जब उसे ढूंढना शुरू किया तो उसकी कार एक फैक्ट्री के पास मिली। कार का पीछे का दरवाजा खुला हुआ था और नवजोत का शव भी वहीं पास से बरामद हुआ।

Story Loader