scriptRakhi Sawant Ex Husband Ritesh Raj Support Her On Controversy With Adil Khan, See Details | आदिल खान केस में हुई राखी सावंत के पहले पति की एंट्री, खुलासा करते हुए कहा- तीन महीने पहले उसने मुझसे शादी... | Patrika News

आदिल खान केस में हुई राखी सावंत के पहले पति की एंट्री, खुलासा करते हुए कहा- तीन महीने पहले उसने मुझसे शादी...

Published: Feb 09, 2023 06:55:57 pm

Submitted by:

Archana Keshri

Rakhi Sawant Controversy: राखी सावंत और उनके पति आदिल खान के बीच विवाद गहराता जा रहा है। राखी ने आदिल पर गंभीर आरोप लगाए हैं और उनके खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। अब आदिल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इसी बीच इस विवाद में राखी के पूर्व पति रितेश का रिएक्शन सामने आया है।

Rakhi Sawant Ex Husband Ritesh Raj Support Her On Controversy With Adil Khan, See Details
Rakhi Sawant Ex Husband Ritesh Raj Support Her On Controversy With Adil Khan, See Details
Rakhi Sawant Ex Husband Support Her: राखी सावंत अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। कुछ दिनों पहले वह अपनी शादी को लेकर किए गए चौंकाने वाले खुलासों की वजह से सुर्खियां बटोर रही थीं। वहीं अब राखी सावंत और उनके पति आदिल खान के बीच विवाद गहराता जा रहा है। राखी ने आदिल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राखी ने अपने पति आदिल खान के खिलाफ ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। उसके बाद आदिल को अंधेरी कोर्ट में पेश किया गया। अब आदिल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इसी बीच इस विवाद में राखी के पूर्व पति रितेश राज कूद गए हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.