5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vrat Tyohar September: सितंबर में गणेश पूजा से पितृपक्ष जैसे धार्मिक कार्यक्रम, देखें पूरी लिस्ट

Vrat Tyohar September List: सितंबर का महीना बेहद खास है। इस महीने में हिंदू कैलेंडर के भाद्रपद और अश्विन महीने के दिन पड़ते है, जिसमें गणेश पूजा से पितृपक्ष तक पड़ते हैं। देखें पूरी लिस्ट (Ganesh Puja to Pitru Paksha festival) ...

3 min read
Google source verification
Vrat Tyohar September

Vrat Tyohar September: सितंबर में गणेश पूजा से पितृपक्ष जैसे धार्मिक कार्यक्रम, देखें पूरी लिस्ट

सितंबर में व्रत और त्योहार (Vrat Tyohar September List)

Vrat Tyohar September: अंग्रेजी कैलेंडर के नवें महीने सितंबर में हिंदी कैलेंडर के छठें सातवें महीने भाद्रपद अश्विन के कुछ-कुछ दिन पड़ेंगे। इसमें गणेश पूजा से लेकर पितृपक्ष, ऋषि पंचमी, वर लक्ष्मी व्रत तक पड़ेंगे। कुल मिलाकर कहें तो आने वाला महीना उत्सव और खुशियों से भरा रहेगा। साथ ही धर्म, कर्म दान पुण्य के लिहाज से भी बेहद महत्वपूर्ण है।

सितंबर में व्रत और त्योहार (September Vrat Tyohar)

तारीख दिन/तिथि त्योहार
1 सितंबर रविवार, भाद्रपद कृष्ण चतुर्दशी पर्यूषण पर्व प्रारंभ, मासिक शिवरात्रि
2 सितंबर सोमवार भाद्रपद कृष्णपक्ष अमावस्या सोमवती अमावस्या पिठोरी अमावस्या , वृषभोत्सव, दर्श अमावस्या , भाद्रपद अमावस्या
6 सितंबर शुक्रवार भाद्रपद शुक्ल तृतीया वाराह जयंती, हरतालिक तीज, गौरी हब्बा, रुद्र सावर्णि मन्वादि
7 सितंबर शनिवार भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी गणेश चतुर्थी, मलयालम विनायक चतुर्थी, विनायक चतुर्थी
8 सितंबर रविवार भाद्रपद शुक्ल पंचमी ऋषि पंचमी, सम्वत्सरी पर्व
9 सितंबर सोमवार भाद्रपद शुक्ल षष्ठी स्कंद षष्ठी
10 सितंबर मंगलवार भाद्रपद शुक्ल सप्तमी ललिता सप्तमी, ज्येष्ठ गौरी आवाहन
11 सितंबर बुधवार भाद्रपद शुक्ल अष्टमी राधा अष्टमी, महालक्ष्मी व्रत आरंभ, दूर्वा अष्टमी, ज्येष्ठ गौरी पूजा, मासिक दुर्गा अष्टमी
12 सितंबर बृहस्पतिवार ज्येष्ठ गौरी विसर्जन
14 सितंबर शनिवार भाद्रपद शुक्ल एकादशी परिवर्तिनी एकादशी

ये भी पढ़ेंः आपकी राशि ये है तो तांबे का ब्रेसलेट पहनना पड़ सकता है भारी, जाने किसे होता है फायदा


15 सितंबर रविवार भाद्रपद शुक्ल द्वादशी वामन जयंती, ओणम, भुवनेश्वरी जयंती, कल्कि द्वादशी, प्रदोष व्रत
16 सितंबर सोमवार सूर्य राशि परिवर्तन विश्वकर्मा पूजा, कन्या संक्रांति
17 सितंबर मंगलवार भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी गणेश विसर्जन, अनंत चतुर्दशी, पूर्णिमा श्राद्ध, भाद्रपद पूर्णिमा व्रत
18 सितंबर बुधवार अश्विन कृष्ण प्रतिपदा पितृपक्ष प्रारंभ, प्रतिपदा श्राद्ध, चंद्रग्रहण आंशिक, भाद्रपद पूर्णिमा
19 सितंबर गुरुवार अश्विन मास प्रारंभ
21 सितंबर शनिवार अश्विन कृष्ण चतुर्थी विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी
24 सितंबर मंगलवार अश्विन कृष्ण अष्टमी महालक्ष्मी व्रत पूर्ण, कालाष्टमी, मासिक कालाष्टमी
25 सितंबर बुधवार अश्विन कृष्ण नवमी नवमी श्राद्ध, जीवित्पुत्रिका व्रत
27 सितंबर शुक्रवार अश्विन कृष्ण एकादशी एकादशी श्राद्ध
28 सितंबर शनिवार अश्विन कृष्ण एकादशी इंदिरा एकादशी
29 सितंबर रविवार अश्विन कृष्ण द्वादशी द्वादशी श्राद्ध, मघा श्राद्ध, प्रदोष व्रत
30 सितंबर सोमवार अश्विन कृष्ण त्रयोदशी त्रयोदशी श्राद्ध, मासिक शिवरात्रि, कलियुग

ये भी पढ़ेंः

सितंबर में 3 बड़े ग्रह करेंगे गोचर, इन राशियों के लोगों को मिलेगी तरक्की