
नर्इ दिल्ली। वित्तवर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में देश में निजी क्षेत्र की तीसरा सबसे बड़ा बैंक एक्सिस बैंक को 2,100 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। ऋणदाता के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष में उसने 1,225 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। हालांकि समीक्षाधीन अवधि में बैंक के ब्याज आय (एआईआई) में मामूली वृद्धि हुई है और यह 4,730 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 4,729 करोड़ रुपये थी। साल 1998 में एक्सचेंज लिस्टींग के बाद इस एक्सिस बैंक का यह पहला घाटा है।
मुनाफे में 93 फीसदी की गिरावट
वित्तवर्ष के आधार पर बैंक ने 31 मार्च 2018 को खत्म हुए वित्तवर्ष में मुनाफे में 93 फीसदी की गिरावट दर्ज की है और यह 276 करोड़ रुपये रही, जबकि 31 मार्च 2017 को समाप्त हुए वित्तवर्ष में बैंक ने 3,679 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। वित्तवर्ष 2017-18 में एनआईआई 3 फीसदी बढ़कर 18,618 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 18,093 करोड़ रुपये थी।
यह भी पढ़ें - कैश की किल्लत की सबसे बड़ी वजह आई सामने
एनपीए में हुर्इ है बढ़ोतरी
बैंक ने एक बयान में कहा, "31 मार्च 2018 तक बैंक का सकल एनपीए (फंसा हुआ कर्ज) और शुद्ध एनपीए में क्रमश: 6.77 फीसदी और 3.40 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि 31 दिसंबर 2017 को खत्म हुए वित्त वर्ष में यह आंकड़ा क्रमश: 5.28 फीसदी और 2.56 फीसदी था।"
यह भी पढ़ें - इस साल 20 फीसदी तक बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
इस वजह से खराब रहा प्रदर्शन
बैंक के इस प्रदर्शन के बाद एमडी आैर सीर्इआे शिखा शर्मा ने कहा, "क्रेडिट रिस्क एरिया बैंक के लिए निराशाजनक रहा। इंफ्रा प्ले भी कुछ खास काम नहीं अाया आैर अब हमारे लिए अहम है कि हम एनपीए साइकिल को समय से पूरा करें।"
यह भी पढ़ें - IDBI बैंक में 600 करोड़ का घोटाला
कुछ एेसा रहा एक्सिस बैंक का रिपोर्ट कार्ड
कुल घाटा - 2,188 करोड़ रुपए
नेट इंटरेस्ट इनकम - 4,731 करोड़ रुपए
सकल एनपीए - 6.77 फीसदी

Published on:
27 Apr 2018 08:51 am
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
