19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दवा कंपनियों से जुड़कर ऐसे कर सकते हैं 1 लाख तक की कमाई

फॉर्मा कंपनियों के साथ जुड़कर ऐसे करें 1 लाख तक की कमाई

2 min read
Google source verification
Pharma

नई दिल्ली। आज के दौर में अपने स्वास्थय को सही रखना सबके लिए संभव नहीं है। रोजमर्रा के तनाव और बदलते लाइफस्टाइल के कारण हमें न चाहते हुए भी दवाओं के सहारे काम चलाना पड़ता है। दवाओं के बिजनेस को हमेशा से ही मुनाफे का बिजनेस माना गया है। इसकी वजह यह है कि इसके लिए कोई खास सीजन नहीं होता हर सीजन में दवाओं की मांग बनी रहती है। अगर आप भी दवाओं का बिजनेस करना चाह रहे है तो कई कंपनियों से जुड़कर महीने की 1 लाख रुपए तक की कमाई कर सकते हैं। कई कंपनियां दवा दुकान खोलने के लिए अपने फ्रेंचाइजी की तलाश कर रही हैं। इन कंपनियों का दावा है कि 5 से 6 लाख रुपए लगाकर फार्मेसी स्‍टोर शुरू किया जा सकता है। जिसके जरिए आप 1 लाख रुपए तक कमाई कर सकते हैं।

कैसे शुरु होगा बिजनेस

हैदराबाद की फॉर्मा कंपनी मेडप्सल के साथ बिजनेस शुरु करने के लिए आपको franchise@medplusinidia.com पर ईमेल करना होगा। आप पूरी जानकारी के लिए http://www.medplusindia.com/franchise.htm पर क्लिक कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास 300 वर्गफुट की जगह होनी चाहिए। कंपनी फ्रेंचाइची फीस के तौर पर आपसे 1 लाख रुपए लेती है। बिजनेस शुरु करने के एक साल बाद आप 1 से 10 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।


75 हजार लगाकर यहां से करें बिजनेस

दिल्ली की दवाओं की चेन हॉस्पिटल संजीवनी से जुड़कर भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको 75 हजार रुपए की फ्रेंचाइजी फीस भरनी होगी। बिजनेस शुरु करने के लिए आपके पास 300 वर्गफुट की जगह होनी चाहिए। संजीवनी के जरिए आप एलोपैथिक दवाएं, होमियोपैथिक दवाएं, आयुर्वेदिक दवाएं और सर्जिकल प्रोडक्ट बेच सकते हैं। जिसके जरिए आप 1 साल में 10 लाख रुपए तक की इनकम कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आप http://www.franchiseindia.com/brands/Sanjivani लिंक क्लिक करना होगा। वहां आवेदन के लिए एक लिंक होगा। इसमें डिटेल भरकर आवेदन करें।