scriptलक्ष्य से चूकी सरकार, 11 फीसदी कम रही कर वसूली, ये हैं सबसे बड़ी वजह | Government missed tax recovery Target, 11 percent less | Patrika News

लक्ष्य से चूकी सरकार, 11 फीसदी कम रही कर वसूली, ये हैं सबसे बड़ी वजह

Published: May 03, 2019 05:58:19 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

जीएसटी, व्यक्तिगत आयकर, केंद्रीय उत्पाद शुल्क का हुआ कम संग्रह
11.38 लाख करोड़ रुपए रहा प्रत्यक्ष कर संग्रह
9.95 लाख करोड़ रहा अप्रत्यक्ष कर संग्रह

Tax Recovery

लक्ष्य से चूकी सरकार, 11 फीसदी कम रही कर वसूली, ये हैं सबसे बड़ी वजह

नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2018-19 में केंद्र सरकार कर राजस्व संग्रह लक्ष्य से 11 फीसदी कम रहा। ऐसा वस्तु एवं सेवा कर ( GST ), व्यक्तिगत आयकर और केंद्रीय उत्पाद शुल्क की वसूली उम्मीद से कम रहने के कारण हुआ। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ( कैग ) के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 2018-19 में 31 मार्च तक शुद्ध कर राजस्व 13.19 लाख करोड़ रुपए रहा, जो लक्ष्य से 1.6 लाख करोड़ रुपए कम है। 2017-18 में संशोधित लक्ष्य का 98 फीसदी कर संग्रह हुआ था। वित्त वर्ष 2019 में शुद्ध राजस्व संग्रह 6 फीसदी बढ़ा, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में इसमें 13 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी। कर संग्रह कम रहने से राजकोषीय घाटे का लक्ष्य हासिल करना कठिन होगा।

यह भी पढ़ेंः- विदेशियों को भाने लगा है भारत का रियल एस्टेट सेक्टर, कमर्शियल प्राॅपर्टी में कर रहे सबसे ज्यादा निवेश

लक्ष्य से कम रहा प्रत्यक्ष कर संग्रह
वित्त वर्ष के दौरान कुल प्रत्यक्ष कर संग्रह 11.38 लाख करोड़ रुपए रहा, जबकि लक्ष्य 12 लाख करोड़ रुपए का था। व्यक्तिगत आयकर संग्रह का लक्ष्य 10 फीसदी कम होकर 4.6 लाख करोड़ रुपए रहा। कर अधिकारियों ने संकेत दिया था कि व्यक्तिगत कर संग्रह का लक्ष्य ज्यादा था। इसे कम करने की मांग भी की गई थी। कॉरपोरेट कर संग्रह का लक्ष्य 6.7 लाख करोड़ रुपए था और वसूली 6.6 लाख करोड़ रुपए रही। वित्त वर्ष 2018 में 9.8 लाख करोड़ रुपए के संशोधित अप्रत्यक्ष कर संग्रह का लक्ष्य रखा गया था, जबकि वास्तविक वसूली 9.95 लाख करोड़ रुपए रही।

यह भी पढ़ेंः- भारतीय नमक बना यूरोप और अमरीका के लिए वरदान, आखिर क्यों?

यह भी रहे लक्ष्य से पीछे
केंद्रीय जीएसटी संग्रह का संशोधित लक्ष्य 5 लाख करोड़ रुपए से 9 फीसदी कम होकर 4.5 लाख करोड़ रुपए रहा। सीमा शुल्क का संशोधित लक्ष्य 1.3 लाख करोड़ रुपए था और करीब 100 फीसदी शुल्क वसूल कर लिया गया। पिछले कुल मिलाकर अप्रत्यक्ष कर संग्रह वित्त वर्ष 2019 के 9.4 लाख करोड़ रुपए के संशोधित अनुमान से 10 फीसदी कम रहा। केंद्रीय उत्पाद शुल्क संग्रह भी लक्ष्य के 89 फीसदी पर ही ठहर गया।

यह भी पढ़ेंः- डूब सकते हैं 90 हजार करोड़, IL&FS के कर्ज को NCLAT ने दी NPA घोषित करने की इजाजत

सीमा शुल्क, कॉरपोरेट कर में पूरा हुआ लक्ष्य
सीमा शुल्क संग्रह का लक्ष्य पूरी तरह हासिल कर लिया गया, जबकि इस लक्ष्य में 15 फीसदी इजाफा भी किया गया था। पिछले वित्त वर्ष में कई वस्तुओं के आयात शुल्क में इजाफा किए जाने से सीमा शुल्क संग्रह बढ़ा है। इसी तरह कॉरपोरेट कर का लक्ष्य भी पूरा हो गया, जबकि उसमें संशोधन कर 50,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।

 

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो