नई दिल्लीPublished: Aug 19, 2020 07:34:23 am
Saurabh Sharma
नई दिल्ली। एचडीएफसी ( HDFC ) में हिस्सेदारी के खुलासे के बाद अब चीन के केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ( Peoples Bank of China ) ने भारत के प्राइवेट सेक्टर बैंक आईसीआईसीआई बैंक ( ICICI Bank ) में निवेश किया है। भारत सरकार ( Government of India ) ने अप्रैल में पड़ोसी देशों द्वारा एफडीआई निवेश ( FDI Investment ) के लिए नए मानदंडों को अधिसूचित किया था, जिन्हें फिलहाल मंजूरी की आवश्यकता होगी।