
ज्यादा पैसा कमाना है तो पहनिए इस रंग के कपड़े, कभी नहीं होगी कमाई की दिक्कत
नई दिल्ली। दुनिया में शायद ही कोई इंसान हो जो ज्यादा से ज्यादा पैसा न कमाना चाहता हो। लेकिन हर इंसान की किस्मत एक जैसी नहीं होती। हालांकि पैसा और कमाई को लेकर लोग कई तरह के टोने टोटके भी करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपके कमाई और पैसा का ताल्लुक आपके कपड़ों से भी होता है। जी हां ज्योतिष विद्या में इस तरह के कई कपड़ों और खासकर रंगों के बारे में बताया गया है जिन्हें पहनने से कभी पैसों की दिक्कत नहीं होती है। और कमाई में भी बरकत आती है। तो आइए जानते हैं कि किस रंग के कपड़ों में छुपा है कमाई का खजाना…
गुलाबी रंग का है ये महत्व
आमतौर पर धारणा बनी हुई है कि गुलाबी रंग लड़कियों का रंग है इसलिए लड़के इस रंग से बचते हैं। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार इस रंग का भेद से कोई लेना-देना नहीं है। गुलाबी रंग के कपड़े लड़कों के लिए बेहद शुभ होते हैं। गुलाबी रंग का संबंध सूर्य से है और सूर्य सफलता का प्रतीक है। इस रंग के कपड़े पहनने वाले लोग दूसरों से ज्यादा धन कमाते हैं।
लाल रंग है कमाई का जरिया
लाल रंग मंगल का प्रतीक माना जाता है। मंगल उत्साह और जोश का प्रतीक है। लाल रंग के वस्त्र पहनने वालों को जीवन में काफी प्रेम मिलता है। ऐसे लोग अपना काम को पूरे जोश के साथ करते हैं और इन्हें सफलता भी मिलती है। ऐसे लोगों में दूसरों को समझने की अच्छी क्षमता होती है। जिस कारण ये लोग कमाई करने में भी आगे होते हैं।
सफेद रंग से मिलता है धन
Published on:
28 May 2018 01:39 pm
बड़ी खबरें
View AllPersonal Finance
कारोबार
ट्रेंडिंग
