2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अापका बैंक देता है ATM पर ये मुफ्ते सेवांए, फायदे में रहना है तो जरूर जानें

अधिकतर लोग अपने एटीएम का इस्तेमाल केवल पैसे निकालने, बैलेंस चेक करने या फिर मिनी स्टेटमेंट के लिए ही करते हैं।

2 min read
Google source verification
SBI atm

अापका बैंक ATM पर देता है ये मुफ्ते सेवांए, फायदे में रहना है तो जरूर जानें

नर्इ दिल्ली। अगर आपका भी खाता देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक यानी भारतीय स्टेट बैंक में हैं तो ये खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए। फिलहाल एसबीआर्इ के कुल 43,000 एटीएम मौजूद हैं। अधिकतर लोग अपने एटीएम का इस्तेमाल केवल पैसे निकालने, बैलेंस चेक करने या फिर मिनी स्टेटमेंट के लिए ही करते हैं। लेकिन आज हम आपको एटीएम से जुड़ी कुछ एेसी सुविधाआें के बारे में बताने जा रहे जिसे आप अब तक नहीं जानते होंगे। इन सुविधाआें से बिना बैंक गए ही कर्इ जरूरी काम को निपटा सकते हैं। तो अाइए जानते हैं कि क्या हैं ये सुविधाएं।


6 लाख जगहों पर कर सकते हैं भुगतान
आप अपने एसबीआर्इ एटीएम से नेशनल फाइनेंशियल स्विच से जुड़े अन्य बैंको से एक लाख से अधिक का एटीएम लेनदेन कर सकते हैं। वहीं एक कैलेंडर माह में आपको पांच निःशुल्क लेनदेन की सुविधा मिलती है। वहीं आप रोजाना 40,000 रुपये तक निकाल सकते हैं। आप फास्ट कैश के जरिए भी अपनी मनचाही राशि निकाल सकते हैं। इसके साथ ही अाप अपने डेबिट कार्ड से 6 लाख से भी अधिक व्यवसायिक प्रतिष्ठानाें में भुगतान कर सकते हैं।


एटीएम से ही भेज सकते हैं दूसरों को पैसे
इसके सिवाय आपे एटीएम से अपने बकाया राशि के बारे में भी पता कर सकते हैं। जब आप एटीएम मशीन में अपना कार्ड स्वाइप करते हैं तो ये विकल्प अापके मुख्य स्क्रीन पर उपलब्ध होता है। इसके साथ यदि आप किसी को पैसे भेज रहे हैं तो इसके लिए भी आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं हैं। आप अपने एटीएम से ही किसी को पैसे भेज सकते हैं। अाप अपने करीबियों को एक दिन में 30,000 रुपये से अधिक की राशि भेज सकते हैं। इसके लिए आपको बस लाभार्थी का डेबिट कार्ड नंबर होना चाहिए।


अपने एटीए से भरिए इंश्योरेंस प्रीमियम
अपने एटीएम से आप अपने इंश्योरेंस प्रीमियम का भुगतान भी कर सकते हैं। इसके साथ ही आप अपने प्रीपेड मोबाइल कनेक्शन का अासानी से भुगतान कर सकते है। यही नहीं यदि आपका चेकबुक खत्म हो गया है तो अपने एटीएम से ही अपने चेकबुक के लिए अनुराेध कर सकते हैं।