scriptएक केन्द्रीय और तीन प्रदेश सरकार के मंत्री आज फिरोजाबाद में, जानिए पूरा कार्यक्रम | A central and three state government ministers today in Firozabad | Patrika News

एक केन्द्रीय और तीन प्रदेश सरकार के मंत्री आज फिरोजाबाद में, जानिए पूरा कार्यक्रम

locationफिरोजाबादPublished: Nov 02, 2018 09:08:06 am

— लोकसभा चुनाव और विकास कार्यो की करेंगे समीक्षा, सुबह से शाम तक चलेंगे कार्यक्रम।

Krishna Raj

Krishna Raj

फिरोजाबाद। शुक्रवार (आज) फिरोजाबाद में एक केन्द्रीय मंत्री और तीन प्रदेश सरकार के मंत्री दिन भर शहर में रहेंगे। मंत्री विकास कार्यो और लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे। प्रशासन द्वारा मंत्रियों के आयोजन को लेकर पूरी तैयारी कर दी गई है। ऐसे में शहर में आज जरा संभलकर निकलना होगा।
Krishna Raj
केन्द्रीय मंत्री 12 बजे पहुंचेंगी सर्किट हाउस
भारत सरकार की राज्य मंत्री कृषि एवं कृषक कल्याण कृष्णा राज सुबह नौ बजे नई दिल्ली से प्रस्थान के उपरांत 12 बजे सर्किट हाउस फिरोजाबाद आयेंगी। अपराह्न दो बजे से पालीवाल हाल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी। शाम साढ़े चार बजे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।
SP Singh Baghel
प्रदेश मंत्री आएंगे 11 बजे
प्र्रदेश सरकार के पशुधन, लघु सिंचाई एवं मत्स्य विभाग के मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल सुबह 10 बजे सर्किट हाउस आगरा से प्रस्थान करके प्रातः 11 बजे फिरोजाबाद आएंगे। जहां पर होटल गर्ग, जलेसर रोड पर आयोजित लोक सभा संचालन समिति की बैठक में प्रतिभाग करेंगे। शाम पांच बजे फिरोजाबाद से आगरा के लिए प्रस्थान करेंगे।
Shree Kant Sharma
ऊर्जा मंत्री करेंगे बैठक में प्रतिभाग
प्रदेश सरकार के मंत्री ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा सुबह साढ़े सात बजे लखनऊ से प्रस्थान करेंगे। सुबह 11 बजे फिरोजाबाद आएंगे। जहां पर वह होटल गर्ग जलेसर चौराहा पर सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक आयोजित लोकसभा संचालन समिति की बैठक में प्रतिभाग करेंगे। उसके बाद आगरा के लिए प्रस्थान करेंगे।
Neel Kanth Tiwari
खेल मंत्री करेंगे समीक्षा बैठक
प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री विधायी न्याय, सूचना खेल एवं युवा कल्याण एवं जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ. नीलकण्ठ तिवारी लखनऊ से सुबह साढ़े सात बबजे प्रस्थान करेंगे। सुबह 11 बजे निरीक्षण भवन आएंगे। 11 बजे से अपराह्न एक बजे तक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनपद की विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। अपराह्न दो बजे से सायं छः बजे तक पालीवाल हाल फिरोजाबाद में एमएसएमई के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के उपरांत शाम सात बजे फिरोजाबाद से प्रस्थान करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो