25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

FIFA 2022 : गोल्स की झड़ी लगाकर नीदरलैंड क्वार्टर फाइनल में, अमेरिका का सफर खत्म

FIFA World Cup 2022 : फीफा वर्ल्ड कप 2022 के तहत नॉकआउट दौर के मुकाबले शुरू हो गए हैं। शनिवार को खेले गए पहले मैच में नीदरलैंड ने गोल्स की झड़ी लगाते हुए अमेरिका को 3-1 हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। इस मुकाबले को हारकर अमेरिका की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। वहीं, नीदरलैंड की टीम का मुकाबला अब फीफा वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना से होगा।

2 min read
Google source verification
fifa-world-cup-2022-netherlands-beat-america-in-pre-quarter-final.jpg

गोल्स की झड़ी लगाकर नीदरलैंड क्वार्टर फाइनल में, अमेरिका का सफर खत्म।

fifa world cup 2022 : कतर की मेजबानी में फीफा वर्ल्ड कप 2022 के तहत नॉकआउट दौर के मुकाबले शुरू हो गए हैं। शनिवार रात प्री-क्वार्टर फाइनल के दो मैच खेले गए। एक मैच में जहां लियोनेल मेसी के नेतृत्व में अर्जेंटीना ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली तो उससे पहले हुए मैच में नीदरलैंड ने गोल्स की झड़ी लगाते हुए अमेरिका को 3-1 हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। नीदरलैंड की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पूरे मैच को एकतरफा कर दिया। इस मुकाबले को हारकर अमेरिका की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। जबकि नीदरलैंड की टीम फीफा वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना से भिड़ेगी।

नीदरलैंड ने मैच की शुरुआत से ही अमेरिका पर दबाव बनाकर रखा और आक्रामक खेल दिखाते हुए पहले हाफ के 10वें मिनट में ही मेम्फिस डिपाय ने शानदार गोल दाग दिया। इसके बाद पहला हाफ खत्म होने से ठीक पहले नीदरलैंड डेली ब्लिंड ने इंजरी टाइम में गोल दागकर 2-0 से बढ़त दिला दी। जबकि डेन्जेल डम्फ्रिज ने नीदरलैंड के लिए तीसरा गोल करते हुए स्कोर को 3-0 पहुंचा दिया। अमेरिका की तरफ से इकलौता गोल हाजी राइट ने मैच के 76वें मिनट में दागकर स्कोर को 3-1 तक पहुंचाया।

फिर टूटा अमेरिका का सपना

क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का सपना देख रही अमेरिका को एक बार फिर मुंह की खानी पड़ी है। अमेरिका की टीम 2002 में फीफा वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच सकी थी, लेकिन उसके बाद से अमेरिका का ये सपना बार-बार टूट रहा है। वहीं, नीदरलैंड ने अपने पहले खिताब की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया है। नीदरलैंड की टीम खिताब से महज तीन जीत दूर है।

यह भी पढ़े - पुर्तगाल को हराकर दक्षिण कोरिया 12 साल बाद प्री-क्वार्टर फाइनल में

क्वार्टर फाइनल में भिड़ेंगे नीदरलैंड और अर्जेंटीना

बता दें कि अब नीदरलैंड की टीम फीफा वर्ल्ड कप 2022 के क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना से भिड़ेगी। यह मुकाबला शुक्रवार 9 दिसंबर को भारतीय समयानुसार रात 12.30 बजे खेला जाएगा। उम्मीद की जा रही कि यह मुकाबला कड़ा होगा। क्योंकि लियोनेल मेसी की टीम भी काफी शानदार खेल का प्रदर्शन कर रही है।

यह भी पढ़े - ऑस्ट्रेलिया को हराकर अर्जेंटीना क्वार्टर फाइनल में, मेसी ने रचा इतिहास