
ऑफिस में काम करने वालों के लिए चमत्कार है ये फोर इन वन पेन, कीमत महज 225 रुपये
नई दिल्ली: अब तक आपने कई सारी पेन इस्तेमाल की होंगी, ये पेन बस लिखने के काम आती हैं। ये पेन बहुत ही मामुली होती हैं और इनमें एक रीफिल पड़ती है और इसी की वजह से हम बड़ी आसानी से लिख सकते हैं। बता दें कि ये पेन बेहद हल्की होती हैं और इन्हें आसानी से अपनी पॉकेट में रखा जा सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मार्केट में एक ऐसी पेन हैं जिसे खरीदने के बाद आप एक साथ 4 से 5 काम कर सकते हैं।
बता दें कि इस पेन का नाम Inditradition 5 In 1 Multipurpose Pen है और आप इस पेन की मदद से लिखने के अलावा भी कई सारे काम कर सकते हैं। इन कामों में प्रेजेंटेशन देना लिखना जैसे काम किए जा सकते हैं। बता दें कि अगर आपके पास भी ये पेन है तो आप अपने दफ्तर में बहुत सारे काम कर सकते हैं।
जानें क्या हैं फीचर्स
बता दें कि इस पेन में एक लेजर लाइट से लेकर, एक चुम्बक और एक्सपैंडेबल रीफिल लगी हुई है। साथ ही इसकी रीफिल से आप लिख सकते हैं। बता दें कि इस पेन की एक्सपैंडेबल रीफिल और लेजर लाइट की मदद से आप अपने ऑफिस में प्रेजेंटेशन दे सकते हैं साथ ही इससे लिख भी सकते हैं। इस पेन के आगे एक मैगनेट लगा हुआ है जिसकी वजह से आप इसे लोहे की किसी चीज से चिपका भी सकते हैं। बता दें कि इस पेन का दाम बेहद कम है और आप महज 225 रूपये में इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
Published on:
23 Jun 2018 03:07 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
