scriptGariaband News: दोबारा ऐसी जिंदगी न मिले… इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के बाद युवक ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट बरामद | Gariaband News: Young man hanged himself after posting on Instagram | Patrika News
गरियाबंद

Gariaband News: दोबारा ऐसी जिंदगी न मिले… इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के बाद युवक ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट बरामद

Suicide News: गरियाबंद जिले में सेलून संचालक ने दुकान पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले मृतक ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट भी किया…

गरियाबंदMar 20, 2025 / 11:11 am

Khyati Parihar

Gariaband News: दोबारा ऐसी जिंदगी न मिले… इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के बाद युवक ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट बरामद
Gariaband News: गरियाबंद जिले में सेलून संचालक ने दुकान पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अनुमान है कि उसने मंगलवार रात ही खुदकुशी की होगी। इससे पहले उसने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था। इसमें लिखा था… मेरी भगवान से प्रार्थना है कि मरने के बाद दोबारा ऐसी जिंदगी न मिले। इससे माना जा रहा है कि लड़का व्यक्तिगत जीवन के कुछ अनुभवों से परेशान रहा होगा। इसी वजह से उसने मौत को गले लगाया।
बुधवार सुबह जब दुकान का शटर खुला, तो संचालक गोलू सेन की अंदर लटकती लाश देखकर सब दंग थे। सूचना पर पुलिस पहुंची। पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। परिजनों से पूछताछ में पता चला कि रात में बाहर से आने बाद गोलू ने घर से दुकान की चाबी ली और निकल गया। घरवालोें को उम्मीद नहीं थी कि वह ऐसा कदम उठाएगा।
यह भी पढ़ें

Bhilai Suicide Case: मां ने बच्चों को कमरे से बाहर निकाला, फिर लगा ली फांसी… इस हाल में शव देख लोगों के उड़े होश

प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है। वहीं, मृतक द्वारा छोड़ा गया सुसाइड नोट इस घटना के पीछे के असली कारणों का खुलासा कर सकता है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

इंस्टाग्राम पर सेड स्टोरी की थी पोस्ट

Gariaband News: दोबारा ऐसी जिंदगी न मिले… इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के बाद युवक ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट बरामद

Hindi News / Gariaband / Gariaband News: दोबारा ऐसी जिंदगी न मिले… इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के बाद युवक ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो