scriptToday Petrol Deisel Rate: छह माह में ढाई रुपये बढ़ गए पेट्रोल के दाम, जानिए क्‍या हैं आज के रेट | Ghaziabad Petrol Diesel Rate Today 15 October 2019 | Patrika News

Today Petrol Deisel Rate: छह माह में ढाई रुपये बढ़ गए पेट्रोल के दाम, जानिए क्‍या हैं आज के रेट

locationगाज़ियाबादPublished: Oct 15, 2019 11:36:04 am

Submitted by:

sharad asthana

Highlights

15 October 2019 को Petrol Rate में हुई पांच पैसे की कमी
15 October को Ghaziabad में Petrol के दाम 74.8 रुपये रहे
15 October को Ghaziabad में डीजल के दाम 66.58 रुपये रहे

petrol_diesel.jpg
गाजियाबाद। दो दिन पेट्रोल (Petrol) के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है लेकिन 15 अक्‍टूबर 2019 (मंगलवार) को पेट्रोल के दाम में पांच पैसे की कमी हुई। डीजल (Diesel) भी 15 अक्‍टूबर (October) को पांच पैसे सस्‍ता हुआ। वहीं, अगर इसकी तुलना छह माह पहले के दाम से करें तो मंगलवार को पेट्रोल छह माह पहले के रेट के मु‍काबले 2.59 रुपये महंगा रहा।
Ghaziabad Petrol Rate Today

15 अक्‍टूबर को गाजियाबाद में पेट्रोल के दाम 74.8 रुपये रहे। 14 अक्‍टूबर को यह 74.85 रुपये था। इस हिसाब से मंगलवार को पेट्रोल 5 पैसे सस्‍ता हुआ। इससे पहले दो दिन तक पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। करीब एक माह पहले 73.81 रुपये थे।
यह भी पढ़ें

मंगलवार काे कीजिए ये पांच काम, जीवन में कभी नहीं हाेगी धन की कमी

Ghaziabad Petrol Rate

15 October 2019- ₹ 74.8
14 October 2019- ₹ 74.85
1 month before- ₹ 73.81
3 month before- ₹ 72.4
6 month before- ₹ 72.21

Ghaziabad Diesel Rate Today

वहीं, 15 अक्‍टूबर को गाजियाबाद (Ghaziabad) में डीजल के दाम 66.58 रुपये रहे। 14 अक्‍टूबर के मुकाबले मंगलवार को डीजल के दाम पांच पैसे कम हुए हैं। 14 अक्‍टूबर को 66.63 रुपये थे। इससे पहले डीजल के दाम में भी दो दिन से कोई बदलाव नहीं हुआ था।
Ghaziabad Diesel Rate

15 October 2019- ₹ 66.58
14 October 2019- ₹ 66.63
1 month before- ₹ 65.57
3 month before- ₹ 65.26
6 month before- ₹ 65.27

यह भी पढ़ें

Reality Check: जानिए वायरल Video चांद पर ‘आर्मस्ट्रॉन्ग’ ने सुनी थी ‘अजान’ की आवाज का सच

Ghaziabad CNG Rate

दिवाली से पहले आईजीएल (IGL) ने सीएनजी (CNG) के दाम में कमी करके दिल्‍ली-एनसीआर (Delhi NCR) के लोगों को काफी राहत दी थी। नई दरें 3 अक्‍टूबर (October) को सुबह 6 बजे से लागू हो गई थीं। इसके बाद गाजियाबाद में सीएनजी के दाम 51.35 रुपये हो गए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो