scriptCoronavirus का कहर: गाजियाबाद में 4 निजी अस्पताल समेत 5 में किए जा रहे आइसोलेशन वार्ड तैयार | Isolation wards to be built in 5 hospitals in Ghaziabad | Patrika News

Coronavirus का कहर: गाजियाबाद में 4 निजी अस्पताल समेत 5 में किए जा रहे आइसोलेशन वार्ड तैयार

locationगाज़ियाबादPublished: Mar 30, 2020 04:28:55 pm

Submitted by:

virendra sharma

Highlights
. कोरोना वायरस के इलाज के लिए 4 अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाने की तैयारी
. ESIC हॉस्पिटल में भी 30 बेड की गई व्यवस्था
. कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए जिला प्रश

1800x1200_coronavirus_1.jpg

1800x1200_coronavirus_1.jpg

गाजियाबाद। कोरोना वायरस धीरे-धीरे जनपद में अपने पैर पसारता जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग भी बेहद गंभीर है। प्रशासनिक अधिकारी तैयारियां करते हुए नए आइसोलेशन वार्ड बनाए है। ESIC के साथ-साथ निजी अस्पताल भी स्वास्थ्य विभाग ने आइसोलेशन वार्ड बनानेे के लिए हैं। डीएम अजय शंकर पांडे ने बताया कि ESIC हॉस्पिटल, मैक्स वैशाली, नरेंद्र मोहन, सर्वोदय, फ्लोरिस हॉस्पिटल आदि में बेड बनाएं जाएगे।
यह भी पढ़ें

Lockdown: बेजुबानों की भी सुध ले रहे ये युवक

डीएम अजय शंकर पांडे ने बताया कि कोरोना वायरस पूरे विश्व के लिए खतरा बन रही है। इसकी रोकथाम के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि तत्काल प्रभाव से कोविड-19 से प्रभावित लोगों को देखते हुए आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की जा रही है। आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए कुछ निजी अस्पतालों को भी चिन्हित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि साहिबाबाद इलाके में स्थित ESIC में 30 बेड की व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़ें

Corona: 30 बेड का तैयार किया गया आइसोलेशन अस्पताल, पैरा मेडिकल स्टाफ को दी गई ट्रेनिंग

nanam.jpg
न्यू सर्वोदय अस्पताल कविनगर में 100 बेड की व्यवस्था की जानी है। प्रताप विहार स्थित फ्लोरेस अस्पताल में 75, नरेंद्र मोहन अस्पताल और मैक्स हॉस्पिटल वैशाली में 100-100 बेड की व्यवस्था की जानी हैं। उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी को संबंधित अस्पतालों को तत्काल प्रभाव से क्रियाशील करते हुए संचालित किए जाने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो