28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patrika Positive News : रेमडेसिवीर की कालाबाजारी रोकने के लिए प्रशासन ने बनाया पोर्टल, आवेदन के बाद मिलेगा इंजेक्शन

Patrika Positive News : गाजियाबाद जिला प्रशासन ने रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी रोकने के लिए जारी किया वेबसाइट का लिंक, रजिस्ट्रेशन करते जरूरतमंद लोगों को मिलेगा रेमडेसिवीर इंजेक्शन

2 min read
Google source verification
patrika-positive-news-administration-launches-portal-for-remdesivir.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद. Patrika Positive News एकाएक कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होने के बाद गाजियाबाद में रेमडेसिवीर (Remdesivir) इंजेक्शन की मांग बढ़ गई है। इस दौरान कुछ लोग मोटा मुनाफा कमाने के उद्देश्य से कालाबाजारी पर उतर आए हैं। ऐसे लोगों पर अंकुश लगाने के लिए अब प्रशासन ने एक पोर्टल (Administration Portal ) बनाया है। अब जिन मरीजों को रेमडेसिवीर इंजेक्शन की आवश्यकता है, उन्हें पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के साथ आवेदन करना होगा। उसके बाद रेमडेसिवीर इंजेक्शन उपलब्ध कराया जाएग। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि इससे कालाबाजारी पर रोक लगेगी और जरूरतमंद लोगों को सही समय और उचित रेट पर इंजेक्शन उपलब्ध हो सकेगा। साथ ही नकली इंजेक्शन से भी बचा जा सकेगा।

यह भी पढ़ें- patrika positive news कोरोनो रोगियों के लिए उद्यमियों ने दिए 11 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर

गाजियाबाद के मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल ने बताया कि जिले में जिन जरूरतमंद कोविड मरीजों को समय पर इंजेक्शन उपलब्ध नहीं हो पाता है। उन जरूरतमंद लोगों को पोर्टल http://gzbcovidtracker.in/Registration पर जाकर आवेदन करना होगा। वेबसाइट पर पेशेंट का नाम, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, पता और हॉस्पिटल का नाम आदि का विवरण देना होगा, जिसके बाद सभी लोगों को सरलता से रेमडेसिवीर इंजेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं कोविड-19 नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन सी ने कहा कि किसी भी हाल में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनीत कुमार को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि ऐसा कोई करता है तो सख्त कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें- Patrika Positive News : यूपी में मरीजों के ठीक होने की दर पहुंची 86 प्रतिशत, अब तक 1.43 करोड़ का टीकाकरण

जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने अपील की है कि जिन लोगों को रेमडेसिवीर की जरूरत है, अब उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है। इस पोर्टल के माध्यम से लोगों तक बड़ी ही सरलता से रेमडेसिवीर इंजेक्शन उपलब्ध हो सकता है। यह सब लोगों की सुविधाओं के लिए किया गया है। इसका सभी लोग लाभ उठा सकते हैं। हालांकि अगर कोई संपर्क करता है तो मैनुअल प्रक्रिया नियंत्रण कक्ष के माध्यम से भी जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें- Patrika Positive News : डीएम का आदेश - बनारस में वीकेंड कर्फ्यू खत्म, अब सातों दिन के लिए रहेंगे ये नियम

यह भी पढ़ें- Patrika Positive News : यूपी में लगातार तेजी बढ़ रहा 18+ लोगों का वैक्सीनेशन अभियान, अब 23 जिले में होगा टीकाकरण