
गुना के टेकरी सरकार मंदिर का ऐसा नजारा इससे पहले नहीं देखा होगा
गुना। अल सुबह चार बजे। चारों तरफ भीड़ ही भीड़। हनुमान जी का अद्भुत श्रृंगार। मंगल आरती शुरू हुई, वैसे ही हर कोई मंदिर में प्रवेश कर भक्ति भाव करने के प्रयास में दिख रहा था। मंदिर परिसर में पुलिस की रात से ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। नीचे अलग-अलग वस्तु की दुकानें सजी हुई थीं। यह दृश्य था गुना के हनुमान टेकरी सरकार का। जहां हनुमान जन्मोत्सव मनाने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। इसके अलावा हनुमान जन्मोत्सव गुना शहर के उदासी आश्रम, बूढ़े बालाजी, पंचमुखी हनुमान चौराहे वाले हनुमान हरि मंदिर,बजरंगगढ़ किले के हनुमान जी,राघौगढ़ के किले वाले हनुमान जी, आरोन में दास हनुमान जी,छान मंदिर, कुंभराज में हनुमान जी के मंदिर जैसे कई मंदिरों पर भी दिन भर दर्शनार्थियों का आना-जाना लगा रहा। इस बार हनुमान जन्मोत्सव पर झंडा यात्रा निकली। वहीं हिन्दू राष्ट्र और मैं हिन्दू हूं के बैनर कई जगह लगे दिखाई दिए। हनुमान टेकरी पर ट्रस्ट के अनुसार पांच लाख लोगों द्वारा दर्शन किया जाना बताया गया है।
हनुमान जयंती के अवसर पर गुरुवार को अचानक शहर और गांवों के लोग अचानक सक्रिय हुए और हनुमान जयंती के दिन हनुमान टेकरी जाने वाले मार्ग पर अल सुबह से देर रात तक लोगों का हुजूम चलता रहा और टेकरी मंदिर पर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इस बार पुलिस और जिला प्रशासन के साथ-साथ हनुमान टेकरी ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने व्यवस्था संबंधी समुचित इंतजाम किए थे, जिससे वहां सुबह चार बजे मंगला आरती और रात्रि 12 बजे शयन आरती में भी किसी भी प्रकार की धक्का मुक्की नहीं हुई और दूर-दराज से आने वाले लोग बड़े आराम से दर्शन करके निकलते रहे। इस बार अगरबत्ती और धूप बत्ती पर प्रतिबंध लगा रहा था फिर भी दर्शनार्थी अगरबत्ती का पैकेट लेकर आ रहे थे जिनको ट्रस्ट द्वारा नियुक्त स्वयं सेवक लेकर एक जगह इकठ्ठी कर रहे थे। हनुमान टेकरी पर लगने वाला यह मेला दो दिन और चलेगा। उधर शहर के दूसरे हनुमान मंदिर और ग्रामीण क्षेत्र के हनुमान मंदिरों में भी श्रृद्धालुओं की भीड़ लगी रही।
मेला व्यवस्था हेतु पुलिस और जिला प्रशासन के 500 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तैनात किया गया था। जिनके द्वारा टेकरी पहुंच मार्गों पर लगातार भ्रमण कर स्थिति पर नजर रखी गई थी। इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा मंदिर एवं मेला परिसर तथा टेकरी पहुंच मार्गों पर जगह जगह सीसीटीवी कैमरों से भी गतिविधियों पर सतत नजर रखी गई। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था में एक नया प्रयोग करते हुए ड्रोन कैमरों से भी रास्तों, मेला परिसर एवं मंदिर परिसर इत्यादि स्थानों पर नजर रखी गई। वाहन भी अंदर नहीं जाने दिए जा रहे थे। पुलिस द्वारा चार ड्रोन कैमरों से अलग अलग जगहों पर आपराधिक तत्वों एवं उनकी गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी। बूढ़े बालाजी से लेकर टेकरी मंदिर तक कई जगह प्रसाद और पानी बांटने का इंतजाम किया गया था। टेकरी सरकार के मंदिर के नीचे ही जूता-चप्पल स्टेण्ड बनाया गया था, जहां समाजसेवी परमिन्दर सलूजा अक्कू के नेतृत्व में युवाओं की टीम संचालन करती देखी गई।
हनुमान जयंती के मौके पर मंगला आरती के बाद सुंदरकांड भी किया गया। इस दौरान बालाजी के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान रहा। ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि बाबा का पसंदीदा भोग बूंदी और बेसन के लड्डू हैं। इसीलिए आरती के तुरंत बाद सबसे पहले बालाजी सरकार बूंदी और बेसन के लड्डू का भोग लगाया गया। इसके बाद फल और सूखे मेवे अर्पित किए गए। लगभग 4 क्विंटल बूंदी प्रसाद के रूप में वितरित करने के लिए बनाई गई थी जो श्रद्धालुओं को वितरित की जाती रही।
एसपी, कलेक्टर द्वारा स्वयं की जाती रही मॉनिटरिंग
्र्रइधर मेले में श्रद्धालुओं के साथ किसी प्रकार की लूटपाट, जेबकतरी या अन्य कोई भी घटना न हो इस हेतु सिविल ड्रेस में पुलिस के विशेष दल लगाए गए। जिनके द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में रहकर आपराधिक एवं असामाजिक तत्वों, जेब कतरों, गुण्डा, बदमाशों आदि पर सतत नजर रखी जाती रही। उपरोक्त समस्त व्यवस्था की एसपी राकेश कुमार सगर एवं कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. द्वारा स्वयं मॉनिटरिंग की जाती रही। उनके द्वारा लगातार शहर एवं मेला परिसर में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही सीसीटीवी पुलिस कंट्रोल रुम से भी उनके द्वारा गतिविधियों पर नजर रखी गई। इस दौरान अपर कलेक्टर मुकेश शर्मा एसडीएम वीरेन्द्र सिहं बघेल,अपर पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिहं चौहान, सीएसपी श्वेता गुप्ता,तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा भी मौजूद रहे।
ट्रस्ट की और से इनकी रही अह्म भूमिका
राजेन्द्र सिंह सलूजा, नारायण अग्रवाल,चिंरोजीलाल प्रजापति, लक्ष्मण प्रजापति, राजेश अग्रवाल,गुलशन जुनेजा, आलोक नायक, श्याम रघुवंशी, पर्वत सिंह, महेन्द्र कुशवाह, अक्कू सलूजा, गोपाल साहू,विकास दीक्षित, महावीर चौहान, आदि।
टेकरी के लिए दौड़ती रही बसें
उधर नगर पालिका ने हनुमान जयंती पर गुना शहर के अलग-अलग स्थानों से चार बसें नि:शुल्क चलाने का बीते रोज निर्णय लिया था। इस निर्णय के अनुसार भुल्लनपुरा और कैंट से बसों में भीड़ का आना-जाना लगा रहा। इसके साथ ही ऑटो व टैक्सी भी सवारियों को ढोते रहे। वहीं अशोकनगर और राजस्थान से भी लोग अपने-अपने वाहनों से दर्शन के लिए आए।
विजयपुर में भी मना जन्मोत्सव
विजयपुर। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी समस्त ग्राम वासियों ने हनुमान जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से हनुमान मंदिरों में मनाया गया। इस अवसर पर अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें पंडित रघुनंदन बैरागी एवं रवि भार्गव द्वारा पाठ-पूजन एवं हवन कर प्रसाद वितरण किया गया।
-
आसपास के जिलों से भी आए श्रद्धालु
हनुमान जयंती पर शहरवासियों की आस्था के केंद्र हनुमान टेकरी पर श्रद्धालु सुबह से ही पहुंचने लगे थे। दोपहर में श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर था, वहीं शाम ढलते ही टेकरी मंदिर मेला परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा हुआ था। मंदिर पर दर्शन के बाद श्रद्धालुओं ने मेले का लुत्फ उठाया। गुना जिले के ग्रामीण क्षेत्रों कुंभराज, आरोन, बमोरी, सिरसी, राघौगढ़, चांचौड़ा सहित अशोकनगर, शिवपुरी, राजगढ़-ब्यावरा, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर आदि जिले से भी श्रद्घालु मेले में आए। हनुमान जयंती मेला के दौरान टेकरी मंदिर में विराजमान बालाजी सरकार का विशेष श्रृंगार कर उन्हें छप्पनभोग का चढ़ावा चढ़ाया गया। मंदिर को फूलों से सजाया गया। टेकरी मेला में अनेक श्रद्धालुओं ने पानी, मठा, प्रसाद वितरण के साथ जूता-चप्पल स्टेंड पर जिम्मेदारी संभाली और मेला वालेंटियर के रूप में श्रद्धालुओं की मदद की।
यहां भी किए गए विशेष श्रृंगारइसके अलावा उदासी आश्रम हनुमान मंदिर पर बालाजी सरकार का विशेष श्रृंगार किया गया। यहां महाआरती में कई श्रद्घालु शामिल हुए। दिनभर मंदिर पर श्रद्घालुओं का सैलाब उमड़ा। मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंदिर पर रामायण पाठ के साथ अन्य धार्मिक अनुष्ठान हुए। वहीं हनुमान चौराहा हनुमान मंदिर में दिनभर भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ। बालाजी के विशेष श्रृंगार का दर्शन करने बड़ी संख्या में श्रद्घालु पहुंचे। यहां दिनभर फल और बूंदी के साथ हनुमान भगवान के प्रिय चना का प्रसाद वितरण किया गया। इसके अलावा अशोकनगर रोड विवेक कालोनी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान की महाआरती के बाद श्रद्घालुओं ने दर्शन किए। यहां हनुमान जी का विशेष श्रृंगार कर प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर पर रामायण पाठ भी किया गया। जिले के आवन संकट मोचन हनुमान मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से पूजा-अर्चन कर मनाया गया। हनुमान जी को 1100 लड्डूओं का भोग चढ़ाया गया और फूलों से भगवान का श्रृंगार किया गया। मंदिर पर कई भक्तों ने दर्शन किए।
आरोन क्षेत्रवासी पर दास हनुमान मंदिर की विशेष कृपा
इधर आरोन कस्बे में भी हनुमान जयंती की धूम रही। ज्ञात हो बीच शहर में पिछले वर्ष बिजली के प्रकोप को मंदिर की छत्र पर झेल लिया था। मंदिर परिसर एवं क्षेत्रवासी हनुमान जी की कृपा से सुरक्षित रहे थे। आरोन में गुरुवार को क्षेत्रीय भक्तों द्वारा हनुमान जन्मोत्सव साज सज्जा कर धूमधाम से सुबह प्रथम मंगला आरती एवं चालीसा, पाठ संध्या आरती पर 56 भोग एवं रात्रि में सुंदरकांड कर जन्म उत्सव मनाया जाएगा। जिसमें क्षेत्र के अनेक श्रद्धालुओं धर्म लाभ अर्जित किया।
Published on:
08 Apr 2023 01:38 am
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
