17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

एमपी में महिला कांग्रेस के व्हाट्सएप ग्रुप में गंदे फोटो-वीडियो, मच गया बवाल

Gwalior Mahila Congress WhatsApp group- एमपी में महिला कांग्रेस के व्हाट्सएप ग्रुप में गंदे फोटो और वीडियो पोस्ट किए गए।

Dirty photo videos posted in Gwalior Mahila Congress WhatsApp group
Dirty photo videos posted in Gwalior Mahila Congress WhatsApp group- image social media

Gwalior Mahila Congress WhatsApp group- एमपी में महिला कांग्रेस के व्हाट्सएप ग्रुप में गंदे फोटो और वीडियो पोस्ट किए गए। प्रदेश के ग्वालियर में यह घटना घटी। मामला सामने आते ही बवाल मच गया। व्हाट्सएप ग्रुप में सेक्सी रिया के नाम से ये फोटो वीडियो डाले गए। जिस मोबाइल नंबर से ये फोटो वीडियो पोस्ट किए गए वह किसी जहीर खान नामक युवक का बताया जा रहा है। ग्रुप में गंदे फोटो वीडियो देख सभी सदस्य हैरान रह गए। महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष ने इन फोटो वीडियो को डिलीट किया। इसके साथ ही उन्होंने सभी सदस्यों से माफी भी मांगी।

ग्वालियर की महिला कांग्रेस का सूचना नाम से व्हाट्सएप ग्रुप है। इसमें सुबह पोर्न वीडियो और फोटो पोस्ट की गईं। महिलाओं के ग्रुप में नग्न युवती की फोटो और वीडियो देखकर हर कोई सन्न रह गया। सूचना व्हाट्सएप ग्रुप में गंदी फोटो और वीडियो की जानकारी ग्रुप की एडमिन जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष मीनू परिहार को भी मिली। उन्होंने तुरंत ये पोस्ट ग्रुप से डिलीट कर माफी मांगी।

यह भी पढ़ें : सोनम के परिजनों की बढ़ी मुश्किलें, इंसाफ के लिए राजा रघुवंशी के भाइयों का बड़ा ऐलान

मोबाइल नंबर किसी जहीर खान का

सूचना व्हाट्सएप ग्रुप में गंदी फोटो और वीडियो सेक्सी रिया के नाम से पोस्ट की गई थी। सुबह करीब 10 बजे गंदे फोटो वीडियो डाले गए। मोबाइल नंबर किसी जहीर खान का बताया जा रहा है।

पोस्ट डिलीट कर माफी मांगी

एडमिन मीनू परिहार ने व्हाट्सएप ग्रुप से पोस्ट डिलीट कर माफी मांगी है। उनका कहना है कि यह नंबर मेरे पास सेव नहीं है। अपनी एक कार्यकर्ता को पहले एडमिन बनाया था शायद उन्होंने यह नंबर ऐड किया होगा। मीनू परिहार ने कहा कि इस तरीके की बदतमीजी के लिए मैं क्षमा चाहती हूं। इसके साथ ही उन्होंने संदिग्ध नंबर को ग्रुप से रिमूव करने की भी बात कही।