7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खौफनाक, 12 साल की बच्ची ने 4 साल के बच्चे का किया अपहरण, पत्थर से कुचला, मौत

Gwalior Kidnapping Murder: मध्यप्रदेश की संगीत नगरी ग्वालियर में दिल दहला देने वाली वारदात, 12 साल की बच्ची ने 4 साल के बच्चे का किया अपहरण, फिर कर दी हत्या...

less than 1 minute read
Google source verification
Child Murder Case gwalior

Gwalior Murder Case Child Murder Case gwalior

Gwalior Kidnapping Murder : 12 साल की बच्ची ने 4 साल के बच्चे को मौत के घाट उतार दिया। पकड़ी गई तो बोली-मेरे ऊपर भूत आ गया था। वह बच्चे को घर से सुनसान इलाके में ले गई। ढाई फीट गड्ढे में सिर के बल पटक कर दबा दिया। फिर ऊपर पत्थर रख दिए। दबे रहने से मौत हो गई।

दरअसल, टाउनशिप कॉस्मो आनंदा सिटी से मंगलवार को रामकुमार वंशकार का बेटा देवराज (4) गायब हो गया था। ललितपुर से मजदूरी करने आए रामकुमार ने गुमशुदगी की शिकायत की। जैसे जांच आगे बढ़ी तो, पुलिस हैरान रह गई। बुधवार को टाउनशिप के गार्डन में खून के छींटे और बाहर एक हड्डी मिली। तब पुलिस ने माना कि बच्चा साजिश का शिकार हुआ है। बाल अपचारी लड़की और परिवार को घेर लिया। पुलिस ने बचाया।

इस कारण पुलिस को हुआ संदेह

पुलिस ट्रैकर डॉग से देवराज के शव तक पहुंची। आसपास सीसीटीवी फुटेज से वह किसी के साथ दिखा। पुलिस ने बच्चे के पिता के साथी मजदूर के परिवार को जेल की धमकी दी, तब वारदात का खुलासा किया।

पुलिस की हिरासत में बच्ची

बच्ची को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उसने पुलिस के सामने कुबूल किया कि उसी ने बच्चे की हत्या की है। बच्ची से पूछताछ जारी है।

ये भी पढ़ें: एक्टर आमिर खान ने किसके छुए पैर कि वायरल हो गया वीडियो