scriptBreaking: NH-9 पर तेज रफ्तार कार खराब ट्रक से टकराई, पति-पत्‍नी समेत छह माह की मासूम की मौत- देखें वीडियो | husband wife dughter died in accident on nh 9 hapur pilakhuwa | Patrika News
हापुड़

Breaking: NH-9 पर तेज रफ्तार कार खराब ट्रक से टकराई, पति-पत्‍नी समेत छह माह की मासूम की मौत- देखें वीडियो

Highlights

Hapur के Pilakhuwa कोतवाली क्षेत्र में हुआ हादसा
हाईवे पर खराब खड़े ट्रक में पीछे से टकराई कार
Rampur से Ghaziabad की तरफ जा रहा था परिवार

हापुड़Nov 21, 2019 / 10:29 am

sharad asthana

vlcsnap-2019-11-21-10h08m27s285.png
हापुड़। उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हापुड़ (Hapur) में नेशनल हाईवे-9 (NH-9) पर गुरुवार सुबह एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। हाईवे-9 पर पिलखुआ (Pilakhuwa) कोतवाली क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार हाईवे पर खराब खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई। हादसे में कार सवार पति और पत्नी समेत 6 माह की मासूम की मौके पर मौत हो गई। इस भयंकर सड़क हादसे (Road Accident) में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

PF Scam in UPPCL: 23 नवंबर तक हड़ताल पर रहेंगे बिजली कर्मी, यह है वजह- देखें वीडियो

पोस्‍टमार्टम के लिए भेजे शव

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तीनों शवों को कार से निकालकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है दंपती जिला रामपुर (Rampur) का रहने वाला था। पति और पत्नी अपनी 6 माह की बेटी अपनी के साथ किसी रिश्तेदार के यहां गाजियाबाद (Ghaziabad) की तरफ जा रहे थे। रास्‍ते में उनकी गाड़ी हाईवे-9 पर खराब खड़े ट्रक में जा घुसी।
यह भी पढ़ें

यूपी: इस जिले में ‘बुलेट’ पर चलने वालों काे पकड़ रही पुलिस, जानिए पूरा मामला

सुबह हुआ है हादसा

सिपाही अरविंद ने बताया कि हादसा सुबह करीब साढ़े 6 बजे हुआ है। ट्रक का पहिया खराब था, जिस वजह से वह हाईवे पर खड़ा था। कार की रफ्तार तेज थी। वहीं, डायल 112 (Dial 112) पर तैनात सिपाही कुशलपाल ने कहा कि दंपती आई-10 कार में सवार था। हादसे में तीनों की मौत हो गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो