7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Viral video : दिल्ली एयरपोर्ट पर डॉक्टर ने CPR देकर बुजुर्ग की बचाई जान , 5 मिनट में मौत के मुंह से खींचा वापस

CPR : दिल्ली के T2 एयरपोर्ट पर आज एक ह्रदय विदारक घटना घटित हुई। फ़ूड कोर्ट एरिया में 60 साल से ज़्यादा उम्र के एक व्यक्ति को अचानक दिल का दौरा पड़ गया। वहाँ उपस्थित लोग घबरा गए और सहायता के लिए इधर-उधर देखने लगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Heart Attack

Viral Video Shows Doctor Saving an Elderly Man Suffering from Heart Attack

महिला डॉक्टर ने दिखाई बहादुरी

CPR : घटना स्थल पर ही मौजूद एक महिला डॉक्टर ने तुरंत हरकत में आते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाई। वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स बेहोश पड़े हुए थे और लोग परेशान होकर मदद की तलाश में थे। उसी समय महिला डॉक्टर ने तेज़ी से उनके पास पहुँचकर उनकी जांच शुरू की।

जान बचाने की कोशिश

महिला डॉक्टर ने तुरंत अपनी चिकित्सा उपकरण निकालकर व्यक्ति की स्थिति का आकलन किया। उन्होंने कुछ ही मिनटों में व्यक्ति को CPR (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) दिया और उनकी नब्ज़ चेक की। कुछ ही मिनटों में व्यक्ति को होश आ गया और उनकी जान बच गई।

वीडियो हुआ वायरल

इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला डॉक्टर की तत्परता और बहादुरी की तारीफ़ की जा रही है। लोग उनकी त्वरित कार्रवाई और साहसिक कदम की सराहना कर रहे हैं।

सीपीआर कैसे करें: How to perform CPR:

- सीधे उनके सिर के ऊपर खड़े हों।
- उनके स्तन के केंद्र में अपने हाथों की एड़ी रखें।
- अपने हाथों को सीधा रखते हुए, अपनी छाती का उपयोग करते हुए उनके सीने को 2 इंच गहरा दबाएं।
- 30 बार लगातार छाती को दबाएं।

श्वास:

  • उनके सिर को थोड़ा पीछे झुकाएं और उनकी ठोड़ी को ऊपर उठाएं।
  • उनकी नाक को चुटकी लें।
  • उनके मुंह में अपना मुंह पूरी तरह से ढकें।
  • दो धीमी, गहरी सांसें दें।
  • छाती को उठते हुए देखें।

30 बार छाती को दवाएं और 2 सांसों के चक्र को दोहराते रहें।सीपीआर जारी रखें जब तक कि वे सांस लेना शुरू न कर दें, कोई अन्य प्रशिक्षित व्यक्ति सीपीआर लेने के लिए न आ जाए, या आप थक न जाएं।