9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shefali Jariwala Death : क्या शेफाली जरीवाला की मौत का कारण बना Low BP? जानें क्या बोले डॉक्टर

मशहूर अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन हो गया। शुरुआती आशंका कार्डियक अरेस्ट की थी पर अब R N कूपर अस्पताल के डॉक्टर्स को लो ब्लड प्रेशर मौत की वजह लग रही है।

3 min read
Google source verification

भारत

image

Manoj Vashisth

Jun 30, 2025

Shefali Jariwala Death due to Low BP

Shefali Jariwala Death : क्या शफाली जरीवाला की मौत का कारण बना Low BP? जानें क्या बोले डॉक्टर (फोटो सोर्स: shefalijariwala@instagram)

Shefali Jariwala Death : मुंबई से एक ऐसी खबर आई है जिसने सच में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को झटका दे दिया। ‘कांटा लगा’ से घर-घर में मशहूर हुईं और रियलिटी शो की जान रहीं शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) सिर्फ 42 साल की उम्र में चल बसीं। शुक्रवार की रात अचानक उनकी तबीयत इतनी बिगड़ी कि उनके पति पराग त्यागी उन्हें फटाफट बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल लेकर भागे। वहां डॉक्टर्स ने आते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। पहले तो सबको लगा कार्डियक अरेस्ट होगा लेकिन अब R N Cooper Hospital के डॉक्टर्स को लगता है कि शायद लो ब्लड प्रेशर (Low BP) की वजह से ये सब हुआ।

क्या Low BP बन सकता है मौत की वजह : रिसर्च

आजकल की तेज जिंदगी और उल्टी-सीधी दिनचर्या ऊपर से स्ट्रेस ये सब बीमारियों का खुला न्योता है। ब्लड प्रेशर (Low BP) की दिक्कत भी बड़ी समस्या बनकर उभरी है। सबको पता है हाई ब्लड प्रेशर मतलब हाईपरटेंशन ये तो स्ट्रोक और मौत का बड़ा कारण बनता है। लेकिन कमाल की बात ये है एक नई स्टडी निकलकर आई है जिसमें लो बीपी को भी उतना ही खतरनाक बताया गया है। जी हां, लो ब्लड प्रेशर भी स्ट्रोक और उसके बाद मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण है। ये बात अब रिसर्च से निकलकर सामने आ गई है।

यह भी पढ़ें : HPV Vaccine : सिर्फ लड़कियों को ही नहीं, 9 से 26 साल के लड़कों के लिए भी HPV वैक्सीन जरूरी

ये रिसर्च ‘स्ट्रोक’ नाम की जर्नल में छपी है और इसमें ये तो साफ कहा गया है कि जिनको दिल की बीमारी, कैंसर या डिमेंशिया है उनके लिए खतरा और भी बढ़ जाता है। Boston University School of Medicine के न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर Hugo J Aparicio ने बताया कि लो बीपी वालों के लिए स्ट्रोक के बाद सर्वाइवल मुश्किल हो जाता है खासकर अगर आदतों में स्मोकिंग भी शामिल है या पहले से कोई हार्ट प्रॉब्लम है। ब्लड प्रेशर ऊपर हो या नीचे दोनों डेंजर है।

Shefali Jariwala Death : क्या हुआ उस रात? पति पराग त्यागी ने बताया

शुक्रवार रात शेफाली (Shefali Jariwala Death) अपने घर पर थीं। उनके पति पराग त्यागी ने पुलिस को बताया कि शनिवार को घर में सत्यनारायण पूजा थी जिसके लिए शेफाली ने शुक्रवार को उपवास रखा था। उपवास तोड़ने के लिए उन्होंने एक दिन पहले बना हुआ खाना खाया और उसके बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे बेहोश हो गई। पराग तुरंत उन्हें अस्पताल ले गए लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

उनके घर की तलाशी के दौरान पुलिस को एंटी-एजिंग टैबलेट, स्किन ग्लो टैबलेट और विटामिन टैबलेट के दो बक्से मिले। परिवार ने बताया कि शेफाली ये टैबलेट्स बिना किसी डॉक्टर की सलाह के ले रही थीं लेकिन उन्होंने कभी कोई परेशानी नहीं की थी। हालांकि पुलिस अभी भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है जिससे मौत की असली वजह साफ हो सकेगी।

एंग्जायटी और एपिलेप्सी

शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala Death) की मौत के बाद उनके पुराने इंटरव्यूज़ भी सामने आ रहे हैं, जिनमें उन्होंने अपनी निजी ज़िंजिंदगी की मुश्किलों का जिक्र किया था। बिग बॉस 13 से निकलने के बाद शेफाली ने एंग्जायटी से जूझने की बात कही थी। 2024 में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि बिग बॉस के घर में 13 हफ्ते रहने के बाद उन्हें बाहर की दुनिया में एडजस्ट होने में काफी दिक्कत हुई। वह घर पर भी ऊंची आवाज में बात करने लगी थीं और उनके पति पराग को उन्हें बार-बार याद दिलाना पड़ता था कि वह बिग बॉस हाउस में नहीं हैं।

शेफाली (Shefali Jariwala Death) ने यह भी खुलासा किया था कि उन्हें एपिलेप्सी (मिर्गी) की बीमारी थी जिसके इलाज के लिए उन्होंने योगा का सहारा लिया था। उनका मानना था कि योगा ने उन्हें एंग्जायटी से लड़ने में भी मदद की।