
Leg cramps are caused due to deficiency of this vitamin
Leg cramps : पैरों में ऐंठन होने का कारण विटामिन k2 की कमी को माना जाता है। यह ऐंठन अक्सर रात के समय ज्यादा होती है। रात्रि के समय यह दर्द (leg cramps) बहुत असहनीय होता है जिसे लोग बहुत खतरनाक बताते है। यह दर्द 50 से ज्यादा उम्र के लोगों में ज्यादा होता है। इस दर्द को नॉक्टर्नल लेग कैम्प्स भी कहा जाता है। इस दर्द का अभी तक कोई ठोस इलाज नहीं खोजा जा सका है। BMC के अनुसार इससे 50 से अधिक उम्र के लोगों में 33 प्रतिशत लोग इससे पीड़ित है।
रात्रि के समय पैरों में ऐंठन के पीछे कई कारण हो सकते है जैसे लम्बे समय तक बैठे रहना, मांसपेशियों का अधिक उपयोग करना, कंक्रीट के फर्श पर खड़े रहना, दिन के समय खराब मुद्रा में रहना, गुर्दे की विफलता, मधुमेह से तंत्रिका क्षति, खनिज की कमी और रक्त प्रवाह संबंधी समस्याएं इसका कारण हो सकती है।
यदि आप पैरों की ऐंठन से परेशान है और इससे से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप इसके लिए कुछ उपाए अपना सकते हैं। यदि आप इससे तुरंत छुटकारा पाना चाहते हैं तो ऐसा संभव नहीं है लेकिन कुछ तरीकों से आप इससे छुटकारा पा सकते हैं।
ये इत्यादि काम करके आप इस ऐंठन को दूर कर सकते हैं।
यदि आप विटामिन k2 की कमी से परेशान है तो आपको अपनी डाइट में कुछ फूड्स शामिल कर सकते हैं उसके लिए आपको देसी घी, मक्खन, चीज़, पनीर, चिकन ब्रेस्ट, हरी पत्तेदार सब्ज़ियां, हरी बीन्स, एवोकाडो, कीवीफ़्रूट आदि का सेवन कर आप इस विटामिन की कमी को पूरा कर सकते हैं।
रात्रि के समय पैरों में होने वाली ऐंठन को लेकर JAMA इंटरनल मेडिसिन में प्रकाशित अध्ययन कहता है कि यदि आपको यह दर्द हो रहा है तो विटामिन k2 इसे काफी हद तक कम कर सकता है। चीन के शोधकर्ताओं ने इसे लेकर कहा कि विटामिन k2 से इस दर्द को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
शोधकर्ताओं का कहना है कि यह उनका विटामिन k2 को लेकर पहला अध्ययन है जिसमें विशेष रूप से NLCs उपचार के लिए विटामिन k2 के उपयोग की खोज की है।
Published on:
08 Nov 2024 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
Herpes Simplex Virus: होंठों या प्राइवेट पार्ट में बार-बार छाले? सावधान! हो सकती है ये खतरनाक बीमारी

