
Signs of brain hemorrhage|फोटो सोर्स – Freepik
Sudden Death: यह खबर वाकई दिल दहला देने वाली है। अचानक हुई मौतें (Sudden Death) न केवल परिवार बल्कि पूरे समाज को झकझोर देती हैं। हाल ही में नोएडा के एक स्कूल में 10 साल की बच्ची की अचानक हुई मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं आखिर एक स्वस्थ दिखने वाला बच्चा अचानक कैसे जिंदगी से हार गया? डॉक्टरों का शक ब्रेन हैमरेज पर गया, लेकिन असली कारण जांच के बाद ही सामने आएगा। ऐसे केस हमें यह सोचने पर मजबूर करते हैं कि बच्चों और बड़ों, दोनों के स्वास्थ्य के लिए हमें किन बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि ऐसी अनहोनी से बचा जा सके।
अचानक मौत की घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। हाल ही में ऐसी ही एक खबर सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपने बॉस से पीठ दर्द के कारण छुट्टी मांगी थी, लेकिन उसके दस मिनट बाद यह दुखद खबर आई कि वह कर्मचारी अब इस दुनिया में नहीं रहा।
तेलंगाना में 10वीं कक्षा के एक बच्चे का खेलते-खेलते अचानक मृत्यु हो जाना जैसी कई दुखद घटनाएं सामने आई हैं।
डॉक्टरों की रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें ब्रेन हैमरेज का संदेह है, लेकिन अभी तक इसकी पूरी तरह पुष्टि नहीं हुई है। आखिर हंसते-खेलते बच्चे की अचानक मौत कैसे हुई, यह अब भी एक बड़ा सवाल बना हुआ है।
Updated on:
24 Sept 2025 12:19 pm
Published on:
24 Sept 2025 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
