8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SHARKS के बीच फोटोशूट कराते वक्त इस मॅाडल संग हुआ दिल दहला देने वाला हादसा, तस्वीरों में देखें पूरा नजारा

SHARKS के बीच एक फोटोशूट करा रही थीं उसी दौरान एक शॅार्क ने उनके हाथ को काट लिया। इन तस्वीरों में यह नजारा साफ तौर पर देखा जा सकता है।  

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jul 12, 2018

shark bites instagram model during photo shoot

shark bites instagram model during photo shoot

विदेश की एक इंस्टाग्राम मॅाडल कटरीना ऐले जरुस्की हाल में एक शार्क का शिकार होते-होते बची। वह शॅार्क्स के बीच एक फोटोशूट करा रही थीं उसी दौरान एक शार्क ने उनके हाथ को काट लिया। इन तस्वीरों में यह नजारा साफ तौर पर देखा जा सकता है।

यह सभी तस्वीरे कटरीना के ब्वॅायफ्रेंड के पिता खींच रहे थे। दरअसल वह अपने ब्वॅायफ्रेंड के परिवार संग छुट्टियां मना रही थीं। वहीं उन्होंने सुना कि एक जगह ऐसी है जहां शार्क्स को पाल रखा है और सभी आराम से उन्हें देख सकते हैं। पर वह यह नहीं जानती थीं कि शार्क्स काट भी सकती हैं।

इस कारण दबंग खान ने की पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफ्रीदी से खास मुलाकात, तस्वीरें हो रही वायरल...

सिंतबर में आ रही हिंदी सिनेमा की अब तक की सबसे डरावनी फिल्म, पहला पोस्टर देख सहम जाएंगे आप

Instagram model during photo shoot" src="https://new-img.patrika.com/upload/2018/07/12/model1_3088147-m.jpg">

इसी कारण उन्होंने पूल में छल्लांग लगा दी और शॅार्क्स के बीच फोटोज खिंचवाने लगीं। खुद कटरीना ने एक इंटटरव्यू के दौरान बताया, उसने मेरे हाथ पर अचानक काटा, मैं वो दर्द महसूस कर सकती थीं। इसके बाद उसने मुझे पानी के अंदर खींच लिया। पर मैंने झटके से ऊपर आई और बाहर निकल गई।

बॅालीवुड इंडस्ट्री के इस मशहूर एक्टर के भाई को डेट कर रही फातिमा शेख! तस्वीरें आई सामने

केदारनाथ में सारा के मेकअप से परेशान होकर करीना ने उठाया ये बड़ा कदम, सिंबा फिल्म से पहले किया ये काम

उन्होंने अपने खून को पानी में नहीं बहने दिया क्योंकि शॅार्क उनके खून को देख आकर्षित हो सकती थी। इसके तुरंत बाद उन्होंने अपना ईलाज करवाया। लेकिन कटरीना बताती हैं कि उनके हाथों पर लगा स्कार अब जिंदगी भर रहेगा और वह इसे कभी नहीं भूल सकती।

FINALLY! सामने आई सुपरस्टार रजनीकांत-अक्षय की फिल्म ‘2.0’ की रिलीज डेट, इसी साल होगी रिलीज

पत्नी की जासूसी से लेकर बॅायोग्राफी लिखने तक इन बड़ी CONTROVERSIES में फंस चुके हैं नवाजुद्दिन